हिंदी सिनेमा की बहुत ऐसी टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने अपने दमदार किरदारों से सभी को चौंकाया है. पर उससे भी ज़्यादा चौंकने वाली बात है कि कुछ समय से बॉलीवुड मेल एक्टर भी फ़िल्मों में महिलाओं का किरदार निभा रहे हैं. फ़ीमेल बन इन एक्टर्स ने न सिर्फ़ दर्शकों को हंसाया, बल्कि उनका दिल भी जीता है. पर्दे पर इन मेल स्टार्स को फ़ीमेल किरदार में देख अच्छा लगा.
चलो एक बार फिर दिल को बहलाने के लिये इन किरदारों पर नज़र डालते हैं:
1. आयुष्मान ख़ुराना, ड्रीम गर्ल
ड्रीम गर्ल में आयुष्मान को फ़ीमेल कैरेक्टर में देख कर दर्शक काफ़ी एंटरटेन हुए. ये कहना ग़लत नहीं होगा कि ख़ुदा ने आयुष्मान को टैलेंट काफ़ी फ़ुर्सत से दिया है.
2. राम कपूर, सैफ़ अली ख़ान और रितेश देशमुख, हमशकल्स
मूवी की कहानी भले ही दर्शकों को रास नहीं आई हो, पर हां इन तीनों ने महिला किरदार में हम सभी को हैरान ज़रूर कर दिया था.
3. रितेश देशमुख, अपना सपना मनी मनी
फ़िल्म में रितेश देशमुख बिल्कुल एक महिला की तरह नज़र आ रहे थे, जिसे देख कर कोई भी अपना दिल दे बैठे.
4. अजय देवगन, अरशद वारसी, तुषार कपूर और श्रेयस, गोलमाल
गोलमाल हम सभी के लिये वो कल्ट मूवी बन चुकी है, जिसमें इन सभी स्टार्स को देखने की आदत लगी है. फ़ीमेल कैरेक्टर में इन्हें देख कर ख़ूब हंसी आई.
5. सलमान ख़ान, जान-ए-मन
इस फ़िल्म में सलमान के साथ अक्षय कुमार भी थे. फ़िल्म में सलमान को महिला के रूप में देखना काफ़ी फ़नी था.
6. शाहरुख़ ख़ान, डुप्लीकेट
इस फ़िल्म में किंग ख़ान भी फ़ीमेल के रूप में नज़र आ चुके हैं.
7. शाहिद कपूर, मिलेंग मिलेंग
शाहिद को एक फ़ीमेल कैरेक्टर में देखना मज़ेदार था. दर्शकों ने उनके इस किरदार को ख़ूब पसंद भी किया.
8. कमल हसन, चाची420
कमल हसन की ये फ़िल्म और चाची के किरदार को कौन भूल सकता है भला है.
9. आमिर ख़ान, बाज़ी
इस रोल में आमिर ख़ान ने लोगों का दिल ही जीत लिया था.
10. अक्षय कुमार और दीपक तिजोरी, खिलाड़ी
खिलाड़ी फ़िल्म में इन्हें फ़ीमेल के रूप में देख कर ऐसा लगा जैसे ये इसी किरदार के लिये बने हैं.
11. गोविंदा, आंटी नबंर1
गोविंदा का रूप भी भूलने वाला है क्या?
12. ऋषि कपूर, रफ़ू चक्कर
रफ़ू चक्कर में ऋषि कपूर भी फ़ीमेल कैरेक्टर कर चुके हैं.
महिला के किरदार में आपको ये एक्टर्स कैसे लगे?
Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.