सीरियल में मां के किरदार को एक ही सांचे में ढाल दिया गया था. वो था हाथ में आरती की थाली और घर के किसी कोने में रोती एक महिला, जिसे देखते ही समझ आ जाता था कि ये किसी की मां होगी. पूरे घर का ख़्याल रखने की ज़िम्मेदारी उसे ही दे दी जाती. जैसे वो मां नहीं बल्कि बाहुबली है. मगर मां की इस छवि को टीवी की ही कुछ मांओं ने बदल दिया. उनके किरदार ने बताया कि रोने और घर में रामु काका बनने के अलावा भी मां बहुत कुछ करती है और कर सकती है.
ऐसी ही कुछ मांओं से हम आपको मिलवाते हैं:
1. माया साराभाई (रत्ना पाठक), साराभाई वर्सेस साराभाई
माया एक अच्छी सास और मां थी, जो रोशेश की भयानक कविता को भी बहुत ध्यान से सुनती थी. वो सबसे प्यार करती थी.
2. वंदु सोलंकी, (रेणुका सहाणे), What The Folks
वंदू उर्फ़ वन्दाना अपने परिवार को प्यार की डोर में बांधकर रखने वाली कड़ी थी. उसकी ज़िंदगी उसके रिश्ते थे.
3. वर्तिका चतुर्वेदी, (शोफ़ाली शाह), दिल्ली क्राइम
दिल्ली बलात्कार मामले पर आधारित ये शो में शेफ़ाली शाह ने पुलिस उपायुक्त (डीसीपी), वर्तिका का किरदार निभाया था. वर्तिका के किरादर में एक ऐसी मां की छवि थी, जो अपने काम में तो पारंगत थी, लेकिन रिश्ते तनाव का कारण बन जाते थे.
4. प्रिया गौतम कपूर, (नीना गुप्ता), सांस
अपने पति के अफ़ेयर के बारे में जानने के बाद प्रिया टूटती नहीं है, बल्कि ख़ुद को संभालकर अपने सम्मान के लिए लड़ती है और अपने बच्चों को भी देखभाल करती है.
5. निखत की मां, (शीबा चड्ढा), एडल्टिंग
हालांकि शीबा चड्ढा इस वेब सीरीज़ में केवल कुछ एपिसोड के लिए ही दिखाई दीं, लेकिन वो अपने चुलबुले व्यक्तित्व की वजह से उन्होंने कुछ एपिसोड में ही लोगों के दिलों में जगह बना ली. निखत के सबसे अच्छे दोस्त के साथ बॉन्डिंग से लेकर एक साथ चिल आउट करना, वो एक ‘कूल’ मॉम थी.
6. राधा, (सुरेखा सिकरी), बनेगी अपनी बात
तीन बेटियों की मां, राधा ही वो किरदार थी जिसने इस शो को एक साथ बांधा. इस शो में बच्चों की कॉलेज लाइफ़ से लेकर पारिवारिक मूल्यों को बख़ूबी दिखाया गया था.
7. शालिनी पोटिया, (तन्वी आज़मी), फ़ैमिली नम्बर 1
कहानी दो ऐसे लोगों की थी, जो दोनों तलाक़शुदा थे और दोनों के ही तीन-तीन बच्चे थे. वो लोग एक किराए घर के में रहते थे. एक उम्र होने की वजह से दोनों के बच्चों में दोस्ती हो जाती है. मगर दोनों में लड़ाइयां भी होती रहती हैं. तन्वी आज़मी ने एक ऐसी सिंगल मदर का किरदार निभाया था, जो अपने बच्चों का हमेशा साथ देती थी और उन्हें सही और ग़लत में फ़र्क़ भी बताती थी.
8. पूर्वा गुप्ता, (मोना सिंह), ये मेरी फ़ैमिली
इसमें मोना सिंह ने एक मां और पत्नी का किरदार निभाया, जो अपने शैतान बेटे को भी पूरी सहजता से पालती है. वो बहुत ही दयालु, विनम्र और प्यारी है.
9. शांति, (गीतांजली कुलकर्णी), गुल्लक
शांति का किरदार उस मां का किरदार है, जो अपने परिवार को जोड़कर रखने वाली गोंद थी. वो अपने परिवार को जोड़े रखने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहती थी.
10. मीरा शर्मा, (करिश्मा कपूर), मेंटलहुड
नए ज़माने की मां जो घर संभालने के साथ-साथ पैरेंटिंग, जेंडर नॉर्म्स और परिवारों के बारे में ब्लॉग लिखती है. वो जानती है कि वो भले ही परफ़ेक्ट नहीं है, लेकिन वो अपने परिवार और अपने लिए कुछ नया करने की कोशिश करती रहती है.
11. नानी, (फ़रीदा जलाल), शरारत
ऐसा कोई नहीं होगा, जो जिया की नानी के जादू से बच पाया हो. शरारत की नानी का ये किरदार हमेशा याद रहेगा. नानी की प्यारी-प्यारी शरारतें और जादू से अपनी बेटी और पोती जिया की ख़्वाहिशें पूरी करना मन को ख़ुश कर देता था.
12. आनंद माथुर की पहली पत्नी, (प्रिया तेंदुलकर), हम पांच
पहली बार टीवी सीरियल में तस्वीर से बात करने वाली मां का किरदार गढ़ा गया था. आनंद माथुर की पत्नी के इस किरदार ने लोगों को ख़ूब एंटरटेन भी किया था. मां की चिंता को बहुत ही अच्छे ढंग से दिखाया गया था, जो अपने बच्चों को सही सलाह तस्वीर में रहकर भी दे देती थी.
13. सरला दीवान, (सुषमा सेठ), देख भाई देख
सरला दीवान वो कड़ी थीं, जो अपने परिवार को ख़ुुशियों की डोर में बांध कर रखती थी. सरला मां का ये किरदार कोई नहीं भूल सकता.
Entertainment से जुड़े आर्टिकल ScoopwhoopHindi पर पढ़ें.