1987 Ramayana Starcast Education : 34 साल पहले, जब रामानंद सागर ने मूवीज़ से टीवी की ओर स्विच करने का फ़ैसला किया, तब उनके पास ज़्यादा लोगों का सपोर्ट नहीं था. क्योंकि उस दौरान टीवी एक प्रॉफिटेबल मीडियम नहीं था. लेकिन इसके बावजूद बेहद कम फ़ाइनेंशियल सपोर्ट के साथ ऐसा शो बनाने के लिए आगे बढ़े, जिसने भारतीय टीवी का चेहरा बदल दिया.

रामायण, जोकि रामानंद सागर का बनाया हुआ दूसरा टीवी शो था, वो अभी तक के सबसे आइकॉनिक शोज़ में से एक हैं. अब ये शो फिर से 5 जुलाई को हर रोज़ 7:30 बजे से शेमरू टीवी पर प्रीमियर होगा. आइए आपको इस बीच 1987 की रामायण के स्टारकास्ट की एजुकेशनल क्वालिफ़िकेशन के बारे में बताते हैं. (1987 Ramayana Starcast Education)

jansatta

ये भी पढ़ें: Arun Govil Net Worth: कितने अमीर हैं ‘रामायण’ के ‘श्री राम’, जानिए अरुण गोविल की नेट वर्थ

1-अरुण गोविल

अरुण गोविल ने रामायण में राम का क़िरदार निभाया था. उन्होंने उत्तर प्रदेश के मेरठ के चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग साइंस की पढ़ाई पूरी की है. उन्होंने अपनी टीनेज लाइफ़ उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में अपना बचपन बिताया है. उनके पिता चाहते थे कि वो एक सरकारी कर्मचारी बनें, जबकि अरुण कुछ ऐसा करना चाहते थे जिसके लिए उन्हें याद किया जाए.

2-दीपिका चिखलिया

दीपिका चिखलिया ने रामायण में मां सीता का कैरेक्टर निभाया था. आगे की पढ़ाई के लिए दीपिका ने मुंबई विश्वविद्यालय में एडमिशन लिया. उन्होंने वहां से BA की पढ़ाई पूरी की है.

hindustan times

3-सुनील लाहिड़ी

सुनील लाहिड़ी रामायण में ‘लक्ष्मण’ के क़िरदार में ख़ूब पॉपुलर हुए थे. उन्होंने अपनी स्कूलिंग भोपाल से पूरी की है, जिसके बाद वो मुंबई शिफ्ट हो गए थे. इसके बाद उन्होंने मुंबई के विलसन कॉलेज से बैचलर ऑफ़ आर्ट्स की डिग्री हासिल की थी.

starsunfolded

4-संजय जोग

24 सितंबर 1955 को महाराष्ट्र के नागपुर में जन्मे संजय जोग को भरत का रोल निभाकर दर्शकों का प्यार और पहचान दोनों मिली. संजय जोग ने मुंबई के एलफिस्टन कॉलेज से ग्रेजुएशन किया था और इसके बाद उन्होंने फिल्माया स्टूडियो से एक्टिंग का कोर्स किया था.

abplive

ये भी पढ़ें: रामायण V/s आदिपुरुष: जानिए राम से लेकर रावण तक स्टारकास्ट की फ़ीस में कितना चौंकाने वाला अंतर है

5-दारा सिंह

दारा सिंह ने ‘रामायण‘ में हनुमान का किरदार निभाया था, जो इतिहास में अमर हो गया. वो पहलवानी में भी चैम्पियन थे. हालांकि, उन्होंने बेहद कम उम्र में ही पढ़ाई छोड़ दी थी और खेती में परिवार का हाथ बटाना शुरू कर दिया था.

amarujala

6-अरविन्द त्रिवेदी

रामायण में रावण का क़िरदार निभाने वाले अरविन्द त्रिवेदी ने मुंबई के भवन कॉलेज से 12वीं तक की पढ़ाई की है. इसके बाद उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में क़दम रख लिया था.

abplive