Salman Khan: बॉलीवुड (Bollywood) स्टार सलमान ख़ान (Salman Khan) की फ़िल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) रिलीज़ हो चुकी है. फ़िल्म में पूजा हेगड़े, वेंकटेश, जगपति बाबू, शहनाज़ गिल, राघव, सिद्धार्थ निगम सहित कई एक्टर्स हैं. फ़िल्म करोड़ के क्लब में पहुंच चुकी है. फ़िल्म के प्रोमोशन के दौरान टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari) ने एक इंटरव्यू में कहा था कि,

सलमान की फ़िल्मों के सेट पर लड़कियों को नेक लाइन ड्रेस पहनने की इजाज़त नहीं होती है.

https://www.instagram.com/p/CrLWPDfvPMe/

ये भी पढ़ें: मजबूरी में शुरू हुआ था सलमान ख़ान के शर्टलेस लुक का ट्रेंड, बड़ा मज़ेदार है भाईजान का ये क़िस्सा

पलक के इस ख़ुलासे ने हड़कंप मचा दिया था. इसके बाद सलमान ख़ान को रजत शर्मा के शो ‘आप की अदालत’ में देखा गया था. रजत शर्मा ने सलमान पर सबसे पहला इलज़ाम लगाया कि, वो Double Standard रखते हैं. अपने सेट पर जितनी भी एक्ट्रेस हैं उनकी नेक लाइन डीप न हो ये सख़्त हिदायत है. इसपर सलमान ने जवाब देते हुए कहा,

इसमें Double Standard नहीं है सर कोई Double Standard नहीं है. ये जो औरतों की बॉडीज़ हैं वो कहीं ज़्यादा Precious हैं तो वो जितनी ढकी रहें तो मुझे लगता है कि बेहतर है. पहले का माहौल दूसरा था आज जिस तरह से लड़के देखते हैं आपकी मांओं को बहनों को वो मुझे अच्छा नहीं लगता है.

https://www.instagram.com/p/CrnTaVUIA1q/

सलमान ख़ान ने एक इवेंट के दौरान बताया था कि, कपड़े उतारने का सिलसिला ‘By Mistake’ शुरू हुआ था, जब एक गाने के कपड़ों की फ़िटिंग सही नहीं तो सोहेल ने कुछ Bare Body शॉट्स ले लिये.

ये भी पढ़ें: बिना शादी के बच्चे करना चाहते थे सलमान ख़ान, बोले- ‘हिंदुस्तान का क़ानून इसकी इजाज़त नहीं देता’

सलमान ख़ान ने ये भी कहा कि, मेरी शर्ट फ़िल्म के लास्ट में उतरती है तो चलिए देखते हैं कौन-कौन सी मूवीज़ में सलमान शर्टलेस (Salman Khan Went Shirtless In Films) हुए हैं.

1. मैंने प्यार किया (Maine Pyar Kiya)

Maine Pyar Kiya
Image Source: india

2. सूर्यवंशी (Suryavanshi)

Suryavanshi
Image Source: blogspot

3. प्यार किया तो डरना क्या (Pyar Kiya Toh Darna Kya)

Pyar Kiya Toh Darna Kya
Image Source: koimoi

4. दुल्हन हम ले जाएंगे (Dulhan Hum Le Jayenge)

Dulhan Hum Le Jayenge
Image Source: blogspot

5. हम दिल दे चुके सनम (Hum Dil De Chuke Sanam)

Hum Dil De Chuke Sanam
Image Source: ytimg

6. तुमको न भूल पायेंगे (Tumko Na Bhool Paayenge) 

Tumko Na Bhool Paayenge
Image Source: blogspot

7. तेरे नाम (Tere Naam)

Tere Naam
Image Source: twimg

8. मुझसे शादी करोगी (Mujhse Shaadi Karogi)

Mujhse Shaadi Karogi
Image Source: twimg

9. रेडी (Ready)

Ready
Image Source: twimg

10. वॉन्टेड (Wanted)

Wanted
Image Source: twimg

11. दबंग, दबंग 2, दबंग 3 (Dabangg, Dabangg 2 And Dabangg 3)

Dabangg
Image Source: toiimg

12. जय हो (Jai Ho)

Jai ho
Image Source: ssl-images-amazon

13. पार्टनर (Partner)

Partner
Image Source: blogspot

14. नो एंट्री (No Entry)

No entry
Image Source: dmcdn

ये भी पढ़ें: सलमान ख़ान के सेट पर लड़कियां नहीं पहन सकतीं ‘डीप नेक’ के कपड़े, पलक तिवारी ने खोला राज़

15. वीर (Veer)

Veer
Image Source: pxfuel

16. बॉडीगार्ड (Bodyguard)

Bodyguard
Image Source: twimg

17. सुल्तान (Sultan)

Sultan
Image Source: inuth

18. अंतिम (Antim)

Antim
Image Source: hindustantimes

19. राधे (Radhe)

Radhe
Image Source: ytimg

20. किसी का भाई किसी की जान (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan)

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan
Image Source: patrika

21. गर्व (Garv)

Garv
Image Source: ytimg

सलमान की सोच पर आपकी क्या राय है?