जिसे भी रियलिटी शो फ़ेम गुरुकूल नहीं याद है, उसे अरिजीत सिंह का नाम सुनते ही याद आ जाएगा. ये वही शो है जिसने हम सबको अरिजीत सिंह जैसी आवाज़ से नवाज़ा था. अरिजीत सिंह की आवाज़ से शब्दों में भी खनक आ जाती है. आज वो सभी के फ़ेवरेट सिंगर की लिस्ट में सबसे ऊपर हैं. उनके गाने ख़राब मूड को पल में अच्छा कर देते हैं. अरिजीत की आवाज़ के तूफ़ान से कोई नहीं बच पाया है. आज हम आपके लिए अरिजीत के बेहतरीन गानों में से कुछ गाने लेकर आए हैं.
आपको बता दें, अरिजीत सिंह को संगीत की शिक्षा अपने घर पर दादी, मां और आंटी से मिली. उनकी दादी एक गायिका थीं, मां गाने के साथ-साथ तबला वादक भी हैं और आंटी भारतीय क्लासिकल संगीत में प्रशिक्षित हैं.
Entertainment से जुड़े आर्टिकल ScoopWhoop हिंदी पर पढ़ें.
Designed By: Shanu Ketholia