तू कितनी अच्छी है, तू कितनी भोली है…प्यारी-प्यारी है ओ मां…!
मां, ये वो शब्द है जिसमें सुकून, शक्ति, साहस, प्यार और चिंता सब समाई है. चोट लगती है न तो पहला शब्द होंठों पर ‘मां’ ही आता है. दुनिया के किसी भी कोने में रहो अगर मां ने इतना पूछ लिया न कि खाना खा लिया है तो लगता है पेट भर गया. मां को शायद हम अपनी कल्पना और बातों से बहुत ज़्यादा वर्णित कर देते हैं, लेकिन मां और बच्चे का जुड़ाव ऐसा ही होता है.
न कहने पर भी वो निस्वार्थ लगी रहती है. अपने दर्द को नहीं देखती है, बच्चों के लिए दवाई बनाती रहती है. मां तो बहुत कुछ करती है, हम क्या करते हैं, उसके लिए? हमारे पास तो उसके लिए टाइम भी नहीं होता है कि दो पल बैठकर उससे बात ही कर लें. अगर आप ऐसा करना चाहते हैं तो ये कुछ फ़िल्में और वेब सीरीज़ हैं जो आप इस Mother’s Day पर अपनी मां के साथ बैठकर देख सकते हैं.
मदर्स डे पर सोशल मीडिया वाला प्यार आपको ख़ुशी देता होगा, लेकिन आपका वो प्यार जताना मां को तकलीफ़ पहुंचाता है. इसलिए सोशल मीडिया वाले प्यार को बाय-बाय बोलिए और रोज़ 24 घंटे में 24 मिनट मां के साथ बिताइए.
1. मैरी कॉम
बॉक्सर मैरी कॉम की ज़िंदगी पर आधारित ये फ़िल्म बहुत ही प्रेरणादायक है. इसमें दिखाया गया है मैरी कॉम एक मां होने के बाद कैसे गोल्ड मेडेलिस्ट बॉक्सर बनीं. फ़िल्म में मैरीकॉम की भूमिका प्रियंका चोपड़ा ने निभाई है.
2. निल बटे सन्नाटा
मां-बेटी के पढ़ाई को लेकर संघर्ष की ख़ूबसूरत कहानी है. इसमें स्वरा भास्कर ने एक बाई की भूमिका निभाई है और वो अपनी बेटी को अपनी तरह बाई न बनाने के लिए पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करती है उसके न पढ़ने पर वो भी उसके स्कूल में दाखिला ले लेती है क्योंकि वो नहीं चाहती की एक बाई की बेटी बाई बने.
3. गर्ल इन द सिटी
मिथिला पाल्कर ने इसमें एक ऐसी लड़की की भूमिका निभाई है जो देहरादून से अपने सपनों और लक्ष्य को पाने के लिए सपनों की नगरी मुंबई आती है. छोटे सपने बड़े शहर के सपनों से टकराते हैं, लेकिन वो हार नहीं मानती. ये कहानी उन सभी को हिमम्त देगी जो सपने देखते हैं.
4. द टेस्ट केस
टेस्ट केस, कैप्टन शिखा शर्मा (निमरत कौर) की कहानी है, जो भारतीय सेना की विशेष बल इकाई में नामांकित होने वाली पहली महिला हैं. ये सैनिकों के एक सर्व-पुरुष समूह में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए शारीरिक और मानसिक दोनों संघर्षों से गुज़रती है.इसमें अक्षय ओबेरॉय, अतुल कुलकर्णी, राहुल देव, जूही चावला और अनूप सोनी मुख्य भूमिका में हैं.
5. पुष्पावली
पुष्पावली जो अलग-अलग शहरों में घूमते हुए अपना करियर बदलती रहती है. इस दौरान वो एक लड़के से मिलती है और उसकी ज़िंदगी का हिस्सा बनने की कोशिश करती है. पर उसकी यही कोशिश जल्द डर में बदल जाती है. सुमुखी सुरेश का अभिनय बहुत शानदार है. इसमें कहानी आसान और हल्के अंदाज़ में बहुत कुछ कह जाती है.
6. सुई-धागा
किसी की नौकरी करने का क्या दुख होता है वो इस फ़िल्म में दिखाया गया है. ये मौजी और उसकी पत्नी ममता की कहानी है. ममता अपने पति मौजी की शादी समारोह में बेइज़्ज़ती देखकर उसे अपना काम करने के लिए प्रोत्साहित करती है फिर दोनों एक सिलाई मशीन लेते हैं और सारी चुनौतियों को पार कर अपनी मंज़िल पाते हैं. इसमें वरुण धवन और अनुष्का शर्मा मुख्य भूमिका में हैं.
7. गुल्लक
इसमें उत्तरी भारत विशेषकर उत्तर प्रदेश और बिहार के निम्न मध्यवर्गीय परिवार की कहानी दिखाई गई है. इसमें मां का कैरेक्टर निम्नमध्यवर्गीय मांओं के जैसा ही है. जैसे, हमेशा चिंता में रहना, घर की सारी ज़िम्मेदारी अपने ऊपर लेना और हर किसी को कोसना. गुस्सा तो नाक पर रहता है, लेकिन अगले ही पल ठंडा भी हो जाता है. पापा का किरदार 90 के दशक का है, जो अपने आगे किसी को कुछ नहीं समझते हैं. इसमें जमील ख़ान और सोनाली कुलकर्णी मुख्य भूमिका में हैं.
8. गिल्टी
कियारा आडवाणी अभिनीत इस फ़िल्म में दोस्तों की कहानी है. उन्हीं में से एक लड़के पर रेप का आरोप लगता है, जो कियारा का बॉयफ्रेंड होता है. अपने बॉयफ्रेंड को सज़ा दिलाकर कियारा उस लड़की को इंसाफ़ दिलाती है. इसके अलावा इसमें बड़े शहरों के लोग और छोटे शहरों के बीच के मतभेद को भी दिखाया है.
9. दंगल
ये हरियाणा के पहलवान महावीर फोगाट और उनकी पहलवान बेटियों गीता और बबिता फोगाट की कहानी है. दोनों अपने बचपन को अपने पिता के सपने पर क़ुर्बान कर देती हैं और पहलवान बनकर दिखाती हैं. इसमें आमिर ख़ान, साक्षी तंवर, सान्या मल्होत्रा, ज़ायरा वसीम और फ़ातिमा सना शेख़ मुख्य भूमिका में हैं.
10. मेंटलहुड
करिश्मा कपूर ने इस वेव सीरीज़ से अपना ऑनलाइन डेब्यू किया है. इसमें एक मां और उसके तीन शरारती बच्चों की कहानी है, जो मांओं को ख़ूब पसंद आएगी.
11. She
‘She’ एक क्राइम ड्रामा है. इसमें अदिति पोहनकर, विजय वर्मा और विश्वास किनी हैं. अदिति पोहनकर ने एक पुलिस कॉन्स्टेबल की भूमिका निभाई है, जो अंडवर्ल्ड गैंग को बेनक़ाब करने में पूरी ताक़त लगा देती है और अपने अंदर की शक्ति को पहचानती है.
12. थप्पड़
तापसी पन्नू की ये फ़िल्म समाज की सोच को करारा जवाब है, जो कहती है कि औरतों के साथ दुर्व्यवहार करना चलता है. इसमें तापसी ने एक ऐसी महिला की भूमिका निभाई है, जो हाउसवाइफ़ है, लेकिन अपने पति के एक थप्पड़ जवाब क़ानून के ज़रिए देती है. इसका एक डायलॉग, ‘हां! सिर्फ़ एक थप्पड़ है, लेकिन वो नहीं मार सकता’, सीधे दिल पर लगता है.
13. सीक्रेट सुपरस्टार
फ़िल्म की कहानी 14 साल की मुस्लिम लड़की इनसिया (ज़ायरा वसीम) और उसकी मां की कहानी है, इनसिया अपने सपनों सपनों को पूरा करने के लिए घर और समाज में जूझती नज़र आती है. इनसिया की मां उसके सपनों के लिए उसके पापा से लड़ती है. मां और बेटी का जो रिश्ता इस फ़िल्म में गढ़ा गया है. कुछ महिलाओं को वो अपने जैसा लगेगा.
14. द लंच बॉक्स
लंचबॉक्स में एक ऐसी लव स्टोरी दिखाई है, जो डिब्बेवालों की ग़लती से शुरू होती है. इसमें निमरत कौर और इरफ़ान ख़ान मुख्य भूमिका में हैं. बहत टाइम के बाद किसी फ़िल्म में चिट्ठियों वाला प्यार दिखाया गया है.
15. मॉम
फ़िल्म में श्रीदेवी मुख्य भूमिका में हैं. उन्होंने एक सौतेली मां का किरदार निभाया है, लेकिन वो अपनी सौतेली बेटी के लिए अपनी सारी ज़िम्मेदारी निभाती हैं. जब कुछ लड़के उसका बलात्कार कर देते हैं, तो वो अपनी बेटी के लिए उन सभी लड़कों को मार देती हैं. इसमें नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी भी हैं.
16. MOM (Mission Of Mars)
ये सीरीज़ भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) की चार महिला वैज्ञानिकों की कहानी है, जो अपनी प्रतिभा और समर्पण के माध्यम से भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी के मंगलयान मिशन की यात्रा में अपना सहयोग करती हैं. इसमें साक्षी तंवर, मोना सिंह, निधि सिंह और पालोमी घोष मुख्य भूमिका में हैं.
17. मिशन मंगल
फ़िल्म की कहानी इसरो के मार्स प्रोजेक्ट पर आधारित है. इसमें अक्षय कुमार ने इसरो के जाने-माने साइंटिस्ट और मिशन डायरेक्टर राकेश धवन और इसरो की ही साइंटिस्ट और विद्या बालन ने प्रोजेक्ट डायरेक्टर तारा शिंदे की भूमिका निभाई है. इनके अलावा सोनाक्षी सिन्हा, कीर्ति कुल्हारी, तापसी पन्नू, नित्या मेनन, शरमन जोशी और अनंत अय्यर मुख्य भूमिका में थे.
18. टॉयलेट: एक प्रेम कथा
ये एक हास्य-व्यंग्य फिल्म है जो ग्रामीण इलाकों में स्वच्छता के महत्व जैसे गंभीर मुद्दे पर प्रकाश डालती है. ये भोपाल की अनीता की कहानी है. जिसे अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर ने बहुत शानदार तरीके से निभाया है. अनीता को इस साहस के लिए पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने 5 लाख रुपये के पुरस्कार से सम्मानित किया था.
19. पैडमैन
ये फ़िल्म अरुणाचलम मुरुगनथम की वास्तविक जीवन की कहानी से प्रेरित है, जिन्होंने कम लागत वाले सैनिटरी पैड बनाने की मशीन का अविष्कार किया था. उनको इस अविष्कार के लिए पदम श्री से भी नवाज़ा गया था. इसमें मुख्य भूमिकाओं में अक्षय कुमार, सोनम कपूर और राधिका आप्टे थे. इनके अलावा अमिताभ बच्चन ने भी विशेष भूमिका निभाएंगे.
20. इंग्लिश-विंग्लिश
इंग्लिश विंग्लिश की कहानी शशि नाम की एक महिला के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक छोटी उद्यमी है, जो स्नैक्स बनाती है. शशि अपने पति और बेटी से अंग्रेज़ी न बोल पाने के कारण अपमान झेलती है और उसे रोकने के लिए एक अंग्रेज़ी लर्निंग क्लास में दाखिला लेती है और इस प्रक्रिया में सफ़लता हासिल करती है. इस फ़िल्म में श्रीदेवी और आदिल ख़ान मुख्य भूमिका में हैं.
21. मर्ज़ी
ये कहानी है डॉक्टर अनुराग सारस्वत और समीरा चौहान की. दोनों ही शिमला में रहते हैं. धीरे-धीरे एक दूसरे प्यार करने लगते हैं. अनुराग, समीरा के साथ कुछ ऐसा करता है, जो उसे सही नहीं लगता है. वो इसके लिए आवाज़ उठाती है क्योंकि उसमें उसकी मर्ज़ी नहीं होती है. इस वेब सीरीज़ में एक औरत की मर्ज़ी पर ही ध्यान केंद्रित किया गया है. इसमें राजीव खंडेलवाल और अहाना कुमरा मुख्य किरदार में हैं.
22. लाखों में एक
इस सीरीज़ में चिकित्सा जगत में हो रहे घोटाले और गैर-ज़िम्मेदाराना हरक़तों पर ध्यान केंद्रित किया गया है. इसमें श्वेता त्रिपाठी ने डॉक्टर श्रेया पठारे का किरदार निभाया है, जो एक उग्र और निडर जूनियर डॉक्टर हैं और अपने साहस और संकल्प के साथ एक भ्रष्ट प्रणाली के ख़िलाफ़ लड़ाई लड़ती हैं.
23. फ़्रोज़न 2
अपने राज्य को ग़लत लोगों से बचाने के लिए एक महारानी चट्टान की तरह खड़ी होती है और मायावी दुनिया में जाकर कुछ अद्भुत शक्तियों के ज़रिए सब ठीक करने की कोशिश करती है.
24. Code M
सच्ची घटना पर आधारित ये वेब सीरीज़ आर्मी में लगे फ़र्ज़ी एनकाउंटर की कहानी है. इस केस को मिलिट्री लॉयर मोनिका मेहरा क्रैक करने की कोशिश करती हैं. जेनिफ़र इस सीरीज़ में मेजर मोनिका मेहरा का किरदार निभाती नज़र आएंगी.
25. सोनी
इसकी कहानी दिल्ली के उन युवा महिला पुलिसकर्मी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो महिलाओं के ख़िलाफ़ हिंसक अपराधों के बढ़ते संकट को रोकने के लिए काम कर रही है, लेकिन की बड़ी-बड़ी चुनौतियों से जूझती है.
26. घर की मुर्गी
ये फ़िल्म एक महिला के बारे में बताती है कि वो घर की मुर्गी नहीं है. साक्षी तंवर ने इसमें एक महिला की भूमिका निभाई है, जो घर की ज़िम्मेदारियों के साथ-साथ अपने पार्लर को भी बख़ूबी चलाती है.
27. देवी
13 मिनट की ये शॉर्ट फ़िल्म 9 महिलाओं की कहानी है, जो अलग-अलग परिस्थितियों के निकलकर एक ऐसी जगह आ पहुंचती हैं, जहां कोई उनका अपना नहीं है. काजोल के अलावा इस फिल्म में नेहा धूपिया, श्रुति हसन, शिवानी रघुवंशी, नीना कुलकर्णी, संध्या म्हात्रे, रमा जोशी, मुक्ता बार्वे, रश्विवनी दयामा ने दमदार रोल प्ले किया है.
28. बधाई हो!
जिस उम्र में लोग रिटायर हो जाते हैं उस उम्र में ये मां-बाप तीसरी बार मां-बाप बनते हैं. इसमें बेटे के साथ-साथ एक सास को बहू की ढाल बनते देखा जा सकता है. इसमें नीना गुप्ता, गजराज राव, सुरेखा सीकरी, आयुष्मान खुराना, सान्या मल्होत्रा और शिबा चड्ढा मुख्य भूमिका में हैं.
29. नीरजा
ब्रेव डॉटर ऑफ़ इंडिया नीरजा भनोट ने अपनी जान देकर 360 लोगों की बचाई थी. देश की इसी बहादुर बेटी नीरजा की कहानी पर आधारित है नीरजा. इसमें सोनम कपूर मुख्य भूमिका में हैं.
30. पीकू
एक ऐसी बेटी की कहानी जो अपने पिता की बीमारी, घर और ऑफ़िस सबको संभालती है और उनकी कब्ज़ के क़िस्से ऑफ़िस के फ़ोन पर सुनकर दौड़ी आती है. इसमें आमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, दिवंगत अभिनेता इरफ़ान ख़ान और मौसमी चैटर्जी मुख्य भूमिका में थीं.
Entertainment से जुड़े आर्टिकल ScoopWhoop हिंदी पर पढ़ें.