बॉलीवुड से एक के बाद एक बुरी ख़बर सामने आ रही हैं. अभिनेता इरफ़ान ख़ान और ऋषि कपूर के बाद अब ‘पीके’ एक्टर साई गुंडेवर ने दुनिया को अलिवदा कह दिया.
42 वर्षीय अभिनेता साई गुंडेवर ब्रेन कैंसर से पीड़ित थे. रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के लॉस एंजिलिस में अभिनेता का इलाज चल रहा था. पर बीते 10 मई कैंसर ने उन्हें हरा दिया. साई गुंडेवर का निधन बॉलीवुड समेत कई लोगों की आंखें नम कर गया. महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने उनके निधन पर ट्वीट कर दुःख जताया है.
पी. के. सारख्या लोकप्रिय चित्रपटांच्या माध्यमातून प्रेक्षकांची मने जिंकणारे अभिनेते साईप्रसाद गुंडेवार यांची कॅन्सरशी झुंज अखेर अपयशी ठरली. त्यांच्या निधनाने भारतीय चित्रपट सृष्टीने हरहुन्नरी अभिनेता गमावला आहे. भावपूर्ण श्रद्धांजली! pic.twitter.com/oHg8qDq4UF
— ANIL DESHMUKH (@AnilDeshmukhNCP) May 10, 2020
गृहमंंत्री ने लिखा कि साई गुंडेवर ने लाखों-करोड़ों लोगों में अपनी पहचान बना कर दर्शकों का दिल जीता था. काफ़ी समय तक कैंसर से लड़ते हुए वो दुनिया को अलविदा कह गये. बता दें कि साई गुंडेवर को ‘स्प्लिट्सविला 4’ से काफ़ी लोकप्रियता मिली. इसके साथ ही उन्होंने ‘पीके’ और ‘रॉक ऑन’ जैसी फ़िल्मों से भी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा.
काफ़ी दुख़ की बात है कि जिस उम्र में उन्हें अपने अभिनय से नाम कमाना था, उस उम्र में वो दुनिया छोड़ कर चले गये.
News और Entertainment के आर्टिकल पढ़ने के लिये ScooWhoop Hindi पर क्लिक करें.