चोर कितना ही शातिर क्यों न हो, एक न एक दिन पकड़ा ही जाता है. ऐसी चोरी बॉलीवुड वालों की भी सामने आई है. हांलाकि, उन्होंने सबूत के तौर पर कुछ ख़ास चीज़ें छोड़ी नहीं थी. फिर भी बॉलीवुड फ़ैन से कहां छुपने वाला था. फ़िल्म के दौरान उन्होंने नोटिस किया कि उनके कुछ सीन्स हॉलीवुड फ़िल्म से चोरी किये गये हैं.
1. धमाल (Road Trip)
‘धमाल’ फ़िल्म का ये सीन 2000 में आई ‘Road Trip’ से कॉपी किया गया है. धमाल (2007) बॉलीवुड की सफ़ल फ़िल्मों से एक है और अफ़सोस ये भी कॉपी ही निकली.
2. मैंने प्यार क्यों किया (FRIENDS)
‘FRIENDS’ 1994 में आई थी, जबिक सलमान और अरबाज़ ख़ान स्टरारर फ़िल्म ‘मैंने प्यार क्यों किया’ 2005 में. कॉपी किया हुआ सीन आप यहां देख सकते हैं.
3. दबंग (Sherlock Holmes)
‘Sherlock Holmes’ 2009 में आई थी और ‘दबंग’ 2010 में. दबंग फ़िल्म का ये सीन ‘Sherlock Holmes’ से लिया गया है.
4. रिटर्न ऑफ़ खिलाड़ी (Kopps)
‘Kopps’ 2003 में रिलीज़ हुई थी. वहीं ‘रिटर्न ऑफ़ खिलाड़ी’ में अक्षय कुमार ‘Kopps’ के सीन को दोहराते नज़र आये.
5. आवारा पागल दीवाना (The Matrix)
1999 में आई ‘The Matrix’ के इस सीन का इस्तेमाल ‘आवारा पागल दीवाना’ में किया गया था. ‘आवारा पागल दीवाना’ 2002 में आई थी.
कितनी भी चालाकी कर लो बॉलीवुड फ़ैंस से कुछ नहीं बचने वाला.
Entertainment के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.