अकसर हम बॉलीवुड स्टार्स के लड़ाई-झगड़ों के बारे में सुना करते हैं. कई बार इसी वजह से वो स्टार्स एक-दूसरे के साथ काम करने से भी मना कर देते हैं. हांलाकि, लड़ाई-झगड़ा सिर्फ़ फ़िल्म स्टार्स तक ही सीमित नहीं है. टेलीविज़न में भी कई ऐसे सितारे हैं, जो रील लाइफ़ में पार्टनर हैं, पर रियल लाइफ़ में बात तक नहीं करते.  

टीवी स्क्रीन पर एक-दूसरे के क़रीब दिखने वाली जोड़ियां असल ज़िंदगी में दूर-दूर रहती हैं 

1. दिव्यांका त्रिपाठी-करन पटेल 

इन दोनों की जोड़ी ने ही एकता कपूर के धारावाहिक ‘ये हैं मोहब्बतें’ को लोकप्रिय बनाया. रियल लाइफ़ में ये एक-दूसरे से बात तक नहीं करते. 

indiatvnews

2. हिना ख़ान-करन मेहता 

हिना और करन दोनों ने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से दर्शकों का दिल जीत लिया था. रील लाइफ़ की इस जोड़ी के बीच रियल लाइफ़ में काफ़ी दूरियां हैं. 

tellychakkar

3. तोरल रास्पुत्र-सिद्धार्थ शुक्ला 

इन दोनों ने टेलीविज़न के सबसे लोकप्रिय सीरियल ‘बालिका वधु’ में साथ काम किया. शुरुआत में दोनों अच्छे दोस्त थे, लेकिन बाद में इनमें मनमुटाव हो गया. 

rediff

4. परिधि शर्मा-रजत टोकस 

‘जोधा अक़बर’ की ये जोड़ी भी आपस में बात नहीं करती. 

pinterest

5. दीपिका सिंह-अनस राशिद 

‘दिया और बाती हम’ की इस जोड़ी को भी दर्शकों का ख़ूब प्यार मिला. अफ़सोस असल ज़िंदगी में ये इतने प्यार से नहीं रहते. 

indiatvnews

6. सिद्धार्थ शुक्ला-रश्मी देसाई 

‘बिग बॉस-13’ में इनकी लड़ाई जग-जाहिर हो गई थी. हांलाकि, बाद में दोनों ने एक-दूसरे के प्रति चीज़ें नॉर्मल बताई. 

indianexpress

कितना अच्छा होता न अगर रियल लाइफ़ में भी ये लोग ऐसे ही हंसते-बोलते. 

 Entertainment के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.