बॉलीवुड वो दुनिया है. जहां स्टार्स को तब तक याद रखा जाता है, जब तक वो दर्शकों को बड़े पर्दे पर नज़र आते रहते हैं. जहां स्टार्स को फ़िल्में मिलना बंद हुईं, वहीं लोग उन्हें भूलने लगते हैं. हांलाकि, अब वक़्त बदल चुका है. इसलिए स्टार्स को लोकप्रिय होने के लिये फ़िल्मों की ज़रूरत नहीं है. वो सोशल मीडिया के माध्यम से दर्शकों के बीच अपनी पॉपुलैरिटी बनाये हुए हैं.
चलो सोशल मीडिया के ज़रिये दर्शकों के दिलों में रहने वाले इन स्टार्स से मुलाक़ात कर लेते हैं:
1. ‘सुष्मिता सेन’
मिस यूनिवर्स बनने के बाद ‘सुष्मिता सेन’ ने बॉलीवुड में क़दम रखा. हांलाकि, वो बॉलीवुड में ज़्यादा लंबी पारी नहीं खेल पाई. इसके बाद उन्होंने ‘आर्या’ के ज़रिये डिजिटल डेब्यू किया. अभिनेत्री ने अपनी ज़िंदगी में बहुत सी सफ़लता और असफ़लता देखी, पर फिर भी अपने फ़ैंस से दूर नहीं हुईं. इंस्टाग्राम के माध्यम से वो हमेशा दर्शकों का प्यार पाती रहीं.
2. ‘ट्विंकल खन्ना’
‘अक्षय कुमार’ से शादी करने के बाद ‘ट्विंकल खन्ना’ ने फ़िल्मों से दूरी बना ली. पर वो दर्शकों से दूर नहीं हुईं. सोशल मीडिया के ज़रिये वो दर्शकों से कनेक्शन बनाये हुए हैं. इसके अलावा हर गंभीर मुद्दे पर अपनी राय भी रखती हैं.
3. ‘राहुल खन्ना’
‘राहुल खन्ना’ फ़िल्मों से दूर ज़रूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी तगड़ी फ़ैन फ़ॉलोइंग है. ‘राहुल खन्ना’ को देखते हुए लगता है कि उनकी ये फ़ैन फ़ॉलोइंग यहीं रुकने वाली नहीं है.
4. ‘अभय देओल’
‘अभय देओल’ फ़िल्मों के साथ-साथ डिजिटल डेब्यू भी कर चुके हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया पर उनकी अलग ही फ़ैन फ़ॉलोइंग बनी हुई है.
5. ‘अरुणोदय सिंह’
‘अरुणोदय सिंह’ फ़िल्मों का बड़ा नाम भले ही नहीं, लेकिन इंस्टाग्राम पर वो अपनी कविताओं से लोगों को मोह चुके हैं.
6. ‘समीरा रेड्डी’
‘समीरा रेड्डी’ ने कुछ टाइम पहले ही सोशल मीडिया पर एंट्री ली और दर्शकों ने उन्हें वहां भर-भर कर प्यार परोसा.
7. ‘मिलिंद सोमन’
मिलिंद सोनम की फ़ैन फ़ॉलोइंग के बारे में कुछ कहने की ज़रूरत है क्या? मिलिंद तो सोशल मीडिया स्टार हैं, जिनके चाहने वाले हर दिन बढ़ते जा रहे.
आप इनमें से किसके फ़ैन हैं?
Entertainment के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.