हम सभी इंस्टाग्राम पर अपने फ़ेवरेट सेलेब्स को फ़ॉलो करते हैं. उनकी तस्वीर पर लाइक और कमेंट भी करते हैं. वो बात अलग है कि उनका रिप्लाई नहीं आता. ख़ैर, अब भावनाओं के साथ ज़्यादा न खेलते हुए सीधे काम की बात पर आते हैं. दरअसल, बात ऐसी है कि इंस्टाग्राम पर हम जिन सेलेब्स की फ़ोटो देख कर ख़ुश होते हैं, जानते हैं कि उस एक पोस्ट की क़ीमत क्या है? हमें पता है कि आपको ये बात नहीं होगी. इसलिये आज हमको ये बात भी बता देते हैं. 

इंस्टाग्राम की एक पोस्ट के लिये कितना चार्ज करते हैं सेलेब्स? 

1. प्रियंका चोपड़ा 

इंस्टाग्राम पर अपनी पोस्ट के ज़रिये फ़ैंस का प्यार लूटने वाली देसी गर्ल के एक इंस्टा पोस्ट की क़ीमत 1.87 करोड़ रुपये है. 

vogue

2. विराट कोहली 

विराट कोहली भी इंस्टाग्राम पर काफ़ी एक्टिव रहते हैं. वैसे कोहली प्रेमियों को बता दें कि वो तस्वीर के लिये 1.35 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. 

hindustantimes

3. आलिया भट्ट 

आलिया के इंस्टाग्राम पर 42.3 मिलियन फ़ॉलोअर्स हैं और उनके एक पोस्ट की क़ीमत 1 करोड़ रुपये है. 

freepressjournal

4. शाहरुख़ ख़ान 

इंस्टाग्राम पर किंग ख़ान के 20.1 मिलियन फ़ॉलोअर्स हैं. किंग ख़ान को एक पोस्ट के लिये 80 से 1 करोड़ रुपये अदा किये जाते हैं. 

sahiwal

5. अमिताभ बच्चन 

अमिताभ बच्चन अपनी कविताओं और तस्वीरों के ज़रिये उनके फ़ैंस से कनेक्शन बना कर रखते हैं. बिग बी के एक पोस्ट की क़ीमत 40-50 लाख रुपये है. 

thenews

6. शाहिद कपूर 

शाहिद कपूर के इंस्टाग्राम पर आलिया से ज़्यादा 42.9 फ़ॉलोअर्स हैं. शाहिद एक पोस्ट के लिये 20-30 लाख रुपये लेते हैं. 

wikibio

7. नेहा धूपिया 

रिपोर्ट के मुताबिक, नेहा धूपिया एक पोस्ट के लिये 1.5 लाख रुपये चार्ज करती हैं. 

thestatesman

स्टार्स की इंस्टाग्राम पोस्ट की ये लिस्ट Social Media Management Company Hopper HQ द्वारा जारी की गई थी. इसमें बदलाव होते हैं, जो कि हम आपको अपडेट करते रहेंगे. 

Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.