बॉलीवुड तो फ़िल्में चोरी करने के लिए बदनाम है. कई लोग तो फ़िल्में देखे बिना ही बोल देते हैं कि इनकी पास अपनी कोई क्रिएटीविटी नहीं है. बस इधर-उधर से चुराकर फ़िल्में बनाते हैं. मगर क्या आप जानते हैं जिस बॉलीवुड पर चोरी का इल्ज़ाम सदियों से लगता आया है उसकी फ़िल्मों की कहानी भी चुराई जाती है. उन्हें और कोई नहीं, बल्कि हॉलीवुड चुराता है.
यक़ीन नहीं आता तो ज़रा एकबार इस लिस्ट पर नज़र डाल लीजिए:
1. Win A Date With Tad Hamilton! और रंगीला
1995 में जैकी श्रॉफ़, आमिर ख़ान और उर्मिला की फ़िल्म ‘रंगीला’ को हॉलीवुड में भी बनाया गया था. इसका नाम विन अ डेट विथ टेड हैमिलटन था.
2. Pearl Harbour और संगम
2001 में आई हॉलीवुड फ़िल्म पर्ल हार्बर 1964 में आई बॉलीवुड फ़िल्म ‘संगम’ की कहानी काफ़ी हद तक एक सी थी. इन दोनों फ़िल्मों में लव ट्रायंगल दिखाया गया था. इसमें दो दोस्तों की कहानी थी. इस फ़िल्म में सिर्फ़ इतनी ही असमानता थी कि इसमें दोनों दोस्त पायलट थे, जबकि संगम में बस एक ही दोस्त पायलट था.
3. Just Go With It और मैने प्यार क्यों किया
सलमान ख़ान की सबसे चर्चित फ़िल्म 2005 में आई ‘मैने प्यार क्यों किया’ और हॉलीवुड फ़िल्म जस्ट गो विद इट की स्टोरी एक सी थी. सलमान ख़ान की फ़िल्म में जो किरदार सुष्मिता सेन ने निभाया था वो इसमें जेनिफ़र एनिस्टन ने निभाया था. इसी तरह एडम सैंडलर और सलमान ख़ान का किरदार भी एक जैसा ही था.
4. A common Man और ए वेडनेस डे
नीरज पांडे द्वारा निर्देशित फ़िल्म ‘ए वेडनेसडे’ का भी हॉलीवुड में रीमेक बनाया गया था. ये फ़िल्म 2013 में आई थी. इसका नाम ए कॉमन मैन था. इस फ़िल्म में अकैडमी अवॉर्ड विनर बेन किंग्सले मुख्य भूमिका मे थे.
5. Leap Year और जब वी मेट
‘मैं अपनी फ़ेवरेट हूं’ ये डायलॉग सुनते ही इम्तियाज़ अली की फ़िल्म ‘जब वी मेट’ याद आ जाती है. ये फ़िल्म 2007 में आई थी. फ़िल्म में शाहिद और करीना लीड रोल में थे. ये फ़िल्म हॉलीवुड को भी पसंद आी तभी उन्होंने इसका ‘लीप ईयर’ नाम से रीमेक कर दिया.
6. Fear और डर
1993 में शाहरुख़ ख़ान की फ़िल्म ‘डर’ हॉलीवुड की फ़िल्म फ़ीयर काफ़ी मिलती-जुलती थी. फ़ीयर में भी लव ट्रायंगल था और डर में भी.
7. Delivery Man और विक्की डोनर
आयुष्मान खुराना की पहली फ़िल्म ‘विक्की डोनर’ को हॉलीवुड में ‘डिलीवरी मैन’ के नाम से रीमेक किया गया था.
Entertainment से जुड़े आर्टिकल ScoopwhoopHindi पर पढ़ें.