Zee5 की नई की पेशकश ‘चिंटू का बर्थ डे’ एक प्यारी सी पारिवारिक कहानी है. इसमें चिंटू के पापा उसका बर्थ डे मनाना चाहते हैं और उसके लिए वो कुछ भी करते हैं, लेकिन फिर अचानक से सबकुछ एक डरावने सपने के रूप में बदल जाता है. हालांकि, पूरी फ़िल्म एक लिविंग रूम, एक रसोई और दो बेडरूम के बीच शूट की गई है. इस फ़िल्म की कहानी एक भारतीय परिवार की है, जो बग़दाद में रहता है. 

इसी फ़िल्म के कुछ शानदार सीन हम आपके लिए लेकर आए हैं.

1. चिंटू की बहन स्कूल से जब चिंटू के लिए केक नहीं ला पाती है

चिंटू की बहन स्कूल से घर आ रही होती है उसी रास्ते पर बम बारी होती है, जिसके चलते वो चिंटू का केक नहीं ला पाती है. उसकी बहन को इसी बात की चिंता रहती है.

2. जब चिंटू अपने दादा-दादी को फ़ोन पर बताता है कि वो लोग बिल्कुल ठीक हैं

चिंटू और उसके परिवार वाले घर में अटैक होने के बाद भी एक साथ रहते हैं. ताकि भारत में रह रहे चिंटू के दादा-दादी परेशान न हों और वो चिंटू को विश्वास दिलाते हैं कि सब कुछ ठीक हो जाएगा.

3. जब मकान मालिक चूहों से डरने पर भी स्टोर रूम से ओवन लाकर देता है

जब चिंटू के परिवार ने घर पर केक बनाने का फ़ैसला किया, तो मकान मालिक स्टोर रूम से अपनी पत्नी के सामान से ओवन लाने को तैयार हो जाता है, जबकि उसे चूहों से डर लगता है. ये डर उसे जेल में रहने की वजह से होने लगा था.

4. जब चिंटू की बहन जले हुए केक को देखकर रोती है

चिंटू की बहन, जले हुए केक को देखकर रोती है. साथ ही उनके घर पर लगभग बम बारी हुई थी और दो सैनिकों ने उनके परिवार को बंधक बना लिया था. 

5. जब चिंटू के दोस्त सैनिकों के पास से निकलते हैं, क्योंकि वो जन्मदिन की पार्टी के लिए आए थे

इन बच्चों को कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता कि क्या होगा, जबकि इनके स्कूल में सुबह ही बम बारी की गई थी वो तो बस केक के लिए आते हैं.

6. जब चिंटू की मां केक बनाने के लिए बिस्किट तोड़ना शुरू करती है

इस परिवार की कहानी के माध्यम से लोगों तक ये पहुंचाया जा रहा है कि अगर हम विश्वास रखें तो सब कुछ ठीक हो सकता है. चीज़ें ठीक की जा सकती हैं.

7. जब चिंटू के पापा सैनिकों से गुज़ारिश करते हैं कि चिंटू के जन्मदिन का केक कटने के बाद उसे गिरफ़्तार किया जाए

चिंटू के पापा सैनिकों से केक कटने के बाद गिरफ़्तार करने की गुज़ारिश इसलिए करते हैं, ताकि चिंटू को पता चले कि कोई भी चीज़ उसके बर्थ डे को ख़राब नहीं कर सकती है. 

8. जब मकान मालिक अपनी फ़ैमिली फ़ोटो को इसलिए दीवार से हटा देते हैं ताकि चिंटू के हैप्पी बर्थडे का चार्ट लग सके

मकान मालिक का ये करना बताता है कि वो चिंटू और उसकी फ़ैमिली को कितना अपना समझते हैं. 

9. जब पूरे परिवार ने चिंटू का केक काटा

flipboard

चिंटू के बर्थ डे का केक काटते हुए सबके चेहरे पर मुस्कान होती है. सब ख़ुशी से झूमते हैं गुब्बारे फोड़ते हैं, मोमबत्तियां जलाते हैं. फिर भी सबके मन में एक डर होता है.  

अगर नहीं देखी है तो फटाफट देख लो.

Entertainment से जुड़े आर्टिकल ScoopWhoop हिंदी पर पढ़ें. 

Designed By: Aprajita Mishra