कोरोना से जीतने के लिये हर दिन राज्य और केंद्र सरकार नये कदम उठा रही है. इस समय देश को सभी की मदद की ज़रूरत है. एक-दूसरे की मदद करके ही इस माहमारी से निपटा जा सकता है. कोरोना को हराने के लिये कुछ सेलेब्स भी आगे आये हैं. कुछ पैसे से मदद कर रहे हैं, तो कुछ अपने घर को हॉस्पिटल में तब्दील करके. 

आइये जानते हैं कि अब तक कौन-कौन से सेलेब्स कोरोना से लड़ने के लिए मदद का हाथ बढ़ा चुके हैं. 

1. कमल हासन 

अभिनेता-नेता कमल हासन ने कोरोना से संक्रमित मरीजों के इलाज के लिये अपने घर को हॉस्पिटल में तब्दील करने की पेशकश की है. ट्वीट के ज़रिये कमल हासन ने कहा कि डॉक्‍टर्स और पार्टी मक्‍कल निधि मय्यम की मदद से अपने घर को अस्थाई हॉस्पिटल बनाना चाहता हूं, ताकि मरीजों की मदद कर सकूं. 

indiatoday

2. कपिल शर्मा 

कॉमेडियन-एक्टर कपिल शर्मा ने भी कोरोना मरीजों की मदद के लिये प्रधानमंत्री राहत कोष में 50 लाख रुपये देने का ऐलान किया है. कपिल शर्मा का कहना है कि इस वक़्त हम सभी को साथ खड़े रहने की ज़रूरत है. 

dailyo

3. प्रभास 

बाहुबली एक्टर प्रभास ने भी इस मुश्किल घड़ी में 4 करोड़ रुपये की मदद की है. उन्होंने 3 करोड़ रुपये पीएम राहत कोष के लिये दिये हैं, तो वहीं 50-50 लाख रुपये तेलंगाना और आंध्र प्रदेश सीएम राहत कोष फंड के लिये दिये हैं. 

iwmbuzz

4. ऋतिक रौशन 

कोरोना मरीजों की देखभाल के लिये अभिनेता ऋतिक रौशन ने भी महाराष्ट्र सरकार को 20 लाख रुपये की मदद दी है. इसके साथ ही उन्होंने बीएमसी कर्मचारियों के लिये N95 और FFP3 मॉस्क भी तैयार किये हैं. 

timesofindia

5. सचिन 

क्रिकेट के भगवान कह जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भी कोरोना की जंग जीतने के लिये 50 लाख रुपये देने का ऐलान किया है. 

iwmbuzz

6. सौरभ गांगुली 

सौरभ गांगुली ने कोरोना से प्रभावित लोगों की मदद के लिये 50 लाख रुपये के चावल देने का ऐलान किया है. 

thebridge

7. पवन कल्याण 

साउथ के सुपरस्टार पवन कल्याण ने कोरोना की लड़ाई में सरकार को 2 करोड़ रुपये का सहयोग दिया है. 

cinemaexpress

8. हिमा दास 

इस मुश्किल घड़ी में भारतीय स्प्रिंटर हिमा दास भी आगे आई हैं और उन्होंने कोरोना से जीतने के लिये एक महीने की सैलरी दान करने का निर्णय लिया है. 

indiatoday

9. बजाज ग्रुप 

हिंदुस्तान को कोरोना से बचाने के लिये बजाज ग्रुप ने 100 करोड़ रुपये की मदद की है. 

indiatoday

10. ITC

ITC ने कोरोना से निपटने के लिये 150 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद की है. 

moneycontrol

11. अक्षय कुमार

कठिन समय में अभिनेता अक्षय कुमार ने भी 25 करोड़ रुपये देकर लोगों की मदद के लिये हाथ आगे बढ़ाया है. 

thequint

जब पूरे भारतीय एक साथ हैं, तो फिर कोरोना से डरने वाली क्या बात है. जीतेंगे हम जीतेंगे, कोरोना की जंग हम ज़रूर जीतेंगे. 

Life के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.