देश-दुनिया में कुछ भी होता है, बालीवुड वाले उसमें कहानियां ढूंढने लगते हैं. अब सारे निर्माता-निर्देशक कोरोना वायरस पर फ़िल्म बनाने की सोच रहे हैं. इसके लिए वो तरह-तरह की काहनियां खोज रहे हैं. मगर हर कहानी को एक टाइटल की ज़रूरत पड़ती है और उस टाइटल को रजिस्टर कराना पड़ता है. बॉलीवुड के कुछ फ़िल्म मेकर्स ने ‘कोरोना’, ‘लॉकडाउन’ जैसे टाइटल को रजिस्टर करा लिया है. 

indianexpress

The Quint की रिपोर्ट के मुताबिक़,

बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर-प्रोड्यूसर आनंद एल. रॉय के प्रोडक्शन हाउस Colour Yellow ने ‘कोरोना वायरस’ नाम को रजिस्टर करा लिया है. फ़िलहाल, आनंद एल. राय ने अभी इस टाइटल की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. 

आनंद एल. राय ने ‘मनमर्ज़ियां’, ‘नील बटे सन्नाटा’, ‘तनु वेड्स मनु’, ‘रांझणा’ और ‘ज़ीरो’ जैसी फ़िल्में बनाई हैं. फ़िलहाल, वो फ़िल्म ‘अतरंगी रे’ में बिज़ी हैं. इस फ़िल्म में अक्षय कुमार, सारा अली ख़ान और धनुष मुख्य भूमिका में हैं. ये फ़िल्म साल 2021 में रिलीज़ होने की संभावना है.

indianexpress

अन्य मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कई प्रोडक्शन हाउस अलग-अलग नाम के टाइटल को रजिस्टर करा चुके हैं, जैसे डेडली कोरोना, इश्क़ विश्क़ प्यार कोरोना, करीना ते कोरोना, लॉकडाउन में लव स्टोरी, गो कोरोना गो और कोरोना प्यार है आदि.

वैसे सबसे पहला टाइटल ‘कोरोना प्यार है’ रजिस्टर कराया गया था, जो ऋतिक रोशन की फ़िल्म ‘कहो ना प्यार है’ से प्रभावित लग रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसे इरोज़ इंटरनेशनल ने रजिस्टर कराया है, फ़िलहाल इसकी स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है.

deccanchronicle

इंडियन मोशन पिक्चर्स एसोसिएशन से जुड़े एक सूत्र ने The Quint को बताया, इससे पहले क़रीब 20-30 प्रोड्यूसर्स आर्टिकल-370, आर्टिकल-35A, कश्मीर हमारा है, धारा-370 और धारा- 35 A जैसे नामों को भी रजिस्टर कराने की जद्दोजहद कर चुके हैं.

Entertainment से जुड़े आर्टिकल ScoopWhoop हिंदी पर पढ़ें.