फ़िल्मों से ज़्यादा अनिल कपूर अपनी न ढलने वाली जवानी को लेकर चर्चा में रहते हैं. अब तो ऐसा लगता है जैसे मानों उनकी फ़िटनेस को लेकर किसी वैज्ञानिक को रिसर्च करनी होगी. दुनिया बदल रही है पर अनिल का यंगमैन वाला लुक आज भी कायम है.
इसी बात को साबित करने के लिये उनकी बेटी रीआ कपूर ने Collage बनाया है. इन चारों तस्वीरों के ज़रिये रिया ने अपने पिता के अंदर न आने वाले बदलावों को दर्शाया है. अरे ज़्यादा सोचो मत पहले रिया कपूर का बनाया हुआ ये Collage देखो. इंस्टाग्राम पर इस फ़ोटो को शेयर करते हुए रीआ बताती हैं कि अनिल कपूर द्वापर युग, 980 ईसा पूर्व, 90 के दशक और अब 2020 में कैसे दिखते हैं.

अनिल कूपर इन चारों तस्वीरों में बहुत ही झक्कास लग रहे हैं. फ़ोटो देख कर ऐसा लग रहा है जैसे मानों दिन पर दिन और जवान होते जा रहे हैं. वैसे जो भी है. अनिल कपूर हर उस इंसान के लिये एक प्रेरणा हैं, जो अपनी फ़िटनेस को लेकर काफ़ी सजग रहते हैं.
Entertainment के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.