रविवार को अभिनेता अर्जुन कपूर ने इंस्टाग्राम के ज़रिए अपने Covid-19 संक्रमित होने की ख़बर दी थी. उन्होंने एक पोस्ट के ज़रिए बताया कि,
मैं कोरोना वायरस संक्रमित हूं इसलिए आप सभी को ये बताना मेरा फ़र्ज़ बनता है फ़िलहाल मैं ठीक महसूस कर रहा हूं. मैंने डॉक्टरों और अधिकारियों की सलाह पर घर से ख़ुद को अलग कर लिया है और घर से बाहर रहूंगा.

इसके कुछ ही देर बाद मलाइका अरोड़ा के भी Covid-19 संक्रमित होने की ख़बर उनकी बहन अमृता अरोड़ा ने ETimes के ज़रिए दी.
मलाइका ने IFTDC (इंडियन फिल्म एंड टेलीविज़न डायरेक्टर्स एसोसिएशन) के सीईओ, सुरेश अमीन को बताया,
मुझे सही आंकड़े नहीं पता हैं लेकिन हां India’s Best Dancer के सेट पर COVID-19 के संक्रमित मामले हैं. हालांकि, हर कोई एहतियात बरत रहा है. मुझे लगता है कि ये महामारी इतनी गंभीर है कि जिससे हमें हर हाल में निपटना होगा.

फ़िलहाल, मलाइका के रियलिटी डांस शो, India’s Best Dancer की शूटिंग को रोक दिया गया है क्योंकि 7-8 लोगों को भी इस वायरस से संक्रमित पाया गया है.

अर्जुन कपूर के वर्कफ़्रंट की बात करें तो, उन्होंने पिछले हफ़्ते अपनी फ़िल्म की शूटिंग शुरू कर दी थी, जिसमें रकुल प्रीत भी उनके साथ हैं.
Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिए ScoopWhoop हिंदी पर क्लिक करें.