Akshay Kumar Trolled For His Shivaji Look: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार मराठी फ़िल्म ‘वेदात मराठे वीर दौड़ सात (Vedat Marathe Veer Daudle Saat) में शिवाजी बनकर दिखने वाले हैं. हालही में अक्षय ने इंस्टाग्राम पर अपनी डेब्यू मराठी फ़िल्म का पहला लुक (Akshay Kumar Shivaji Look) अपलोड किया है. जिसमें वो छत्रपति शिवजी महाराज की भूमिका निभा रहे हैं.

फ़ैंस उनका पहला टीज़र पसंद किए. लेकिन उसमें एक छोटी सी दिक्कत थी. जिसपर शायद मेकर्स ध्यान देना भूल गए लेकिन फ़ैंस ने मिनटों में अक्षय और मेकर्स को ट्रोल करना शुरू कर दिया. साथ ही टीज़र में फ़ैंस अक्षय के लुक को लेकर भी काफ़ी ट्रोल कर रहे हैं. कुल मिलाकर कहा जाए तो अक्षय कुमार के शिवाजी लुक को लेकर काफ़ी मज़ेदार रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. चलिए उन पर एक नज़र डालते हैं-

ये भी पढ़ें- Khan Sir Controversy: क्यों खान सर को ‘नीच-घटिया’ कह रहे हैं लोग, Viral Video से मचा है बवाल

चलिए नज़र डालते हैं Akshay Kumar’s Shivaji Look पर बन रहे ट्विटर रिएक्शंस पर-

अक्षय कुमार का शिवाजी लुक तो आप देख ही चुके होंगे. चंद सेकंड के इस टीज़र में फ़ैंस ने एक बड़ी ग़लती निकाली. हम उसके बारे में बताएंगे लेकिन पहले ये टीज़र देखिए-

इस वीडियो के अंत में क्या आपको चमकते पीले बल्ब दिख रहे हैं? जी हां, फ़ैंस ने भी ये नोटिस किया और कहा “छत्रपति शिवजी महाराज ने 1674 से लेकर 1680 तक राज किया था और बल्ब का आविष्कार थॉमस  एल्वा एडिसन ने 1880 में किया था.” लगभग 200 साल बाद. जिसपर लोगों ने ट्विटर पर अक्षय और मेकर्स की खूब खिल्लियां उड़ाई.

बात यहीं ख़त्म नहीं होती है. लोगों ने एक बार फिर अक्षय के लुक को देखकर कहा कि “अक्षय इस रोल के लिए ठीक नहीं हैं”.

चलिए फ़ैंस के फ़नी ट्विटर रिएक्शंस पर नज़र डालते हैं-