खिलाड़ी कुमार अपनी फ़िल्मों के अलावा अनुशासन और नेकी के लिए भी जाने जाते हैं. जब भी देश पर कोई संकट आया है अक्षय कुमार ने उससे उभरने में हमेशा बढ़-चढ़ कर योगदान दिया है.

इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है. अब अक्षय ने मुंबई पुलिस की सुरक्षा के लिए ‘मुंबई पुलिस फ़ाउंडेशन’ में 2 करोड़ रुपये दान दिए हैं. इससे पहले कोरोना वायरस के जंजाल में फंसे देश को बचाने के लिए अक्षय ने पिछले महीने पीएम केयर्स फ़ंड में 25 करोड़ रुपये का डोनेशन दिया था. इसके बाद बीएमसी को भी 3 करोड़ रुपये का डोनेशन दिया. 

newindianexpress

इसकी जानकारी मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल के ज़रिए दी. उन्होंने बताया,

अक्षय ने मुंबई पुलिस की सुरक्षा के लिए 2 करोड़ का दान दिया है इसके लिए मुंबई पुलिस अक्षय कुमार की आभारी रहेगी. आपकी इस राशि से मुंबई पुलिस के सभी लोगों की सुरक्षा की जाएगी.

मुंबई पुलिस कमिश्नर के इस ट्वीट पर अक्षय कुमार ने जवाब में लिखा,

मैं मुंबई पुलिस के हेड कॉन्सटेबल चंद्रकांत पेंडुरकर और संदीप सुर्वे को सलाम करता हूं. इन्होंने कोरोना की जंग में अपनी जान गंवा दी. मैंने इनके प्रति अपना कर्तव्य पूरा कर दिया है. मैं उम्मीद करता हूं कि अब आप भी अपना कर्तव्य पूरा करेंगे. हमें ये नहीं भूलना चाहिए कि हम सुरक्षित और ज़िंदा हैं तो इनकी वजह से. 

Entertainment से जुड़े आर्टिकल ScoopWhoop हिंदी पर पढ़ें.