आम जनता हो या ख़ास, सभी को प्याज़ के बढ़ते दामों ने रुला रखा है. ऐसे में हर ओर प्याज़ के चर्चे होना भी लाज़मी है. आज एक बार फिर प्याज़ का ज़िक्र हो रहा है और इसकी वजह बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार हैं.
मंहगाई के इस दौर में खिलाड़ी कुमार ने अपनी धर्मपत्नी को प्याज़ के ईयररिंग तोहफ़े में दिये हैं. अक्षय कुमार के इस गिफ़्ट से खु़श हो कर ट्विंकल खन्ना ने इसकी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इसके साथ ही ट्विंकल लिखती हैं कि मेरे पार्टनर ‘द कपिल शर्मा शो’ से परफ़ॉर्म करके लौटते हैं और कहा, ‘वो लोग ये ईयरिंग्स करीना को दिखा रहे थे. मुझे नहीं लगा कि वो इससे प्रभावित हुईं, लेकिन मुझे लगा कि ये तुम्हें पसंद आएंगे. इसलिये मैं इन्हें तुम्हारे लिये ले आया.’
इसके आगे अभिनेत्री लिखती हैं कि कई बार छोटी सी चीज़ आपका दिल छू लेती है.
इन दिनों अक्षय कुमार और करीना अपनी आगामी फ़िल्म ‘गुड न्यूज़’ के प्रमोशन में बिज़ी हैं, जिसके चलते वो कपिल शर्मा के शो पर पहुंचे थे. इसके अलावा अगर बेस्ट तोहफ़ा ऑफ़ द ईयर किसी को जाना चाहिये, तो वो खिलाड़ी कुमार ही हैं.
Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.