अली फ़ज़ल की हॉलीवुड फ़िल्म ‘डेथ ऑन द नील’ का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है. कई बेहतरीन हॉलीवुड स्टार्स के बीच ट्रेलर में अली फ़ज़ल अपना जलवा दिखाते हुए दिखाई दिये.
सोशल मीडिया पर अली फ़ज़ल ने ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, ‘कत्ल तो शुरुआत थी. इन बेहतरीन लोगों के साथ काम करने में मज़ा आया.’ अली फ़ज़ल की ये हॉलीवुड फ़िल्म नील नदी के जहाज़ पर हुए कत्ल की कहानी है. जिसका डायरेक्शन कैनेथ ब्राना ने किया है, उन्होंने फ़िल्म में एक्टिंग भी की है.
ट्रेलर रिलीज़ होते ही अली फ़ज़ल के फ़ैंस उनकी हॉलीवुड फ़िल्म को लेकर काफ़ी उत्साहित दिखे. उनके अलावा फ़िल्म में गैल गैडोट, आर्मी हैमर, एमा मैकी, टॉम बेटमैन और रसेल ब्रैंड जैसे कई बड़े कलाकार हैं.
फ़िल्म 23 अक्टूबर को आएगी, उससे पहले ट्रेलर देख लेते हैं.
Entertainment के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.