Happy B’day Amit Trivedi: अमित त्रिवेदी म्यूज़िक की दुनिया वो जाना-माना नाम जिसने कम समय में करोड़ों लोगों का दिल जीत लिया. न सिर्फ़ दिल जीता, बल्कि बेहतरीन म्यूज़िक के लिये नेशनल अवॉर्ड भी जीत लिया. ये अवॉर्ड 2010 में उन्हें बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन कैटेगरी के लिये दिया गया था. वो एक अच्छे सिंगर, गीतकार और कंपोज़र है. यही वजह है कि जब भी कोई गाना लिखते या गाते हैं, तो वो गाना लोगों का दिल चीर डालता है.
अमित त्रिवेदी ने बतौर कंपोजर 2008 में फ़िल्म आमिर से म्यूज़िक की दुनिया में डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने कई गाने लिखे और गाये हैं. लुटेरा का ज़िंदा हूं, केदरानाथ का शंकरा… शंकरा… और देव डी जैसी कई फ़िल्मों के गाने लिख कर उन्होंने युवाओं के नज़रिये को म्यूज़िक में पुरो दिया. यही नहीं, वो जितने अच्छे कंपोज़र और राइटर हैं, उतने ही अच्छे सिंगर भी हैं.
आइये आज उनके जन्मदिन के मौके उनके कुछ लिखे और गाये हुए गानों को गुनगुनाते हैं:
Happy Birthday!
Design By: Nupur Agarwal
Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.