Amitabh Bachchan Reveals What He Does After KBC Show: शो ‘कौन बनेगा करोड़पति ‘ भारतीयों का फ़ेवरेट है. जो ज्ञान और एंटरटेनमेंट का परफ़ेक्ट कॉम्बो है. जिसमें बहुत से कंटेस्टेंट्स दिलों में आशा लेकर आते हैं. इस शो के होस्ट अमिताभ बच्चन हर एक कंटेस्टेंट के साथ बहुत अच्छे से पेश आते हैं. लेकिन क्या आप जानतें हैं कि शो ख़त्म होने के बाद अमिताभ बच्चन क्या करते हैं? चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि अमिताभ बच्चन पूरे दिन काम करके क्या करते हैं.
ये भी पढ़ें: KBC 12: क्या आपको पता है “वेदों” पर पूछे इस 25 लाख रुपए के सवाल का जवाब
अमिताभ बच्चन अब इस शो को काफ़ी समय से होस्ट करते आ रहे हैं. 81 वर्षीय अमिताभ आज भी शो को उतनी ही जोश से चलाते हैं. ऐसा अक्सर होता है कि होस्ट शो ख़त्म करके अपने-अपने घर चले जाते हैं. लेकिन अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati 14) में खुलसा किया कि वो शो में पैकअप के बाद वो क्या-क्या करते हैं. देखिए ये दिलचस्प वीडियो-
बेशक अमिताभ बचचन अपने फ़ैंस से बहुत प्यार करते हैं.
ये भी पढ़ें: KBC 11: क्या आपके पास है 25 लाख रुपयों के लिए ‘श्री कृष्ण’ से जुड़े इस जटिल प्रश्न का उत्तर