An IIT Graduate Who Is An Actor Now: भारत में शिक्षा को हमेशा से उच्च दर्जा दिया गया है. उसी क्षेत्र में इंजीनियरिंग एक ऐसा प्रोफ़ेशन है. जहां लाखों बच्चे IIT’s में एडमिशन लेने के लिए JEE की तैयारी में लगे हैं. इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद अक्सर छात्र अच्छी जॉब की चाह रखते हैं. लेकिन आज हम आपको IIT से इंजीनियरिंग करने वाले एक ऐसे छात्र के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी कहानी थोड़ी हटके है. इन्होंने लाखों की नौकरी ठुकराकर एक्टिंग को अपना प्रोफ़ेशन बनाने का फ़ैसला किया. चलिए आज इस आर्टिकल के माध्यम से बताते हैं आपको आख़िर ये एक्टर है कौन?.
ये भी पढ़ें: पहचान कौन? 100 से ज़्यादा फ़िल्मों के लिए रिजेक्शन झेला, बैक स्टेज काम किया, आज है सुपरस्टार
आइए बताते हैं आपको कौन हैं IIT ग्रेजुएट जो आज बन चुके हैं एक्टर (An IIT Graduate Who Is An Actor Now)-
पहले OTT और फिर फ़िल्मों में अपनी जगह बनाने वाले इस शख़्स का नाम अमोल पराशर है. वेब शो TVF Tripling में चितवन शर्मा का किरदार अमोल पराशर ने ही निभाया था,जिसके बाद उनकी Success ने आसमान छू लिया था. इस वेब सीरीज़ में उन्होंने तीन भाइयों में से सबसे छोटे भाई का किरदार निभाया था.
Early Life Of Amol Parashar: अमोल पराशर का जन्म 17 सितंबर, 1986 में दिल्ली में हुआ था. उन्होंने IIT Delhi से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी. हालांकि, इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान, वो हमेशा एक्टिंग की तरफ़ आकर्षित थे और थिएटर में भाग लेते थे. यहां तक कि उन्होंने कई नाटकों में भी हिस्सा लिया.
अमोल पराशर एक ने इंटरव्यू में भी बताया था कि, ‘उन्होंने एक्टिंग के बारे में थिएटर सोसाइटीज़ से बहुत कुछ सीखा है. वो थिएटर के दौरान बहुत सी प्रतियोगिताएं भी जीते, लेकिन उनके दिमाग में कभी भी एक्टिंग को करियर बनाने का ख़याल नहीं आया. इसी वजह से उन्होंने ZS Associates मैनेजमेंट कंपनी में काम करना कर दिया. लेकिन जॉइन करने के कुछ दिन बाद ही उनके दिमाग में आया कि वो किसी और प्रोफ़ेशन के लिए बने हैं और फिर क्या था उन्होंने अपना बैग पैक किया और मुंबई पहुंच गए.
ये भी पढ़ें: पहचान कौन? टैक्सी चलाई, होटल में वेटर का काम किया और आज है बॉलीवुड का बेहतरीन एक्टर
Amol Parashar Acting Career
अमोल पराशर के सिनेमाई करियर की शुरुआत 2009 में रणबीर कपूर की फ़िल्म ‘रॉकेट सिंह’ से हुई. उसके बाद उन्होंने कई शॉर्ट फ़िल्म्स ‘फ़ेमस (2012)’, ‘A Night with the Suspects (2012)‘ में भी अपनी क़िस्मत आज़माई. उसके बाद उन्हें OTT फ़िल्म ‘डॉली और किटी के चमकते सितारे‘ में काम करने का मौका मिला. साथ ही उन्होंने फ़िल्म ‘उधम सिंह (2021)‘ में भी बहुत अच्छी परफॉरमेंस दी थी.
Upcoming Projects Of Actor Amol Parashar
अमोल पराशर केवल कमाल के एक्टर ही नहीं, बल्कि अच्छे लेखक भी हैं. उन्होंने 2013 की फ़िल्म ‘जैकपॉट’ में डायलॉग्स लिखे थे. अगर उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वो संतोष सिंह की कॉमेडी फ़िल्म ‘नौसिखिये‘ में दिखाई देंगे.
वैसे अमोल का एक्टिंग को अपना करियर बनाने का निर्णय काफ़ी अच्छा था.