Anant Ambani Used To Get 5 Rs Pocket Money In School: अंबानी परिवार को शायद ही कोई नहीं जानता हो. उनकी अमीरियत से लेकर लग्ज़री आइटम्स तक. हर कोई उनकी ज़िन्दगी के बारे में जानने में उत्सुक रहता है. मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के दो बेटे और एक बेटी है. जिनके नाम अनंत, आकाश और ईशा है. जिनकी तरबियत उन्होंने काफ़ी अच्छी तरह से की है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इतने अमीर होने के बाद भी उनके बेटे अनंत अंबानी को स्कूल जाते वक़्त पॉकेट मनी कितनी मिलती थी? अगर नहीं, तो हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे.

ये भी पढ़ें: नीता अंबानी के पास हैं करोड़ों की क़ीमत वाले ये 9 Handbag, जानिए कौन से ब्रांड्स हैं इनमें शामिल

आइए बताते हैं दुनिया के सबसे अमीर इंसान के बच्चे क्यों मिलते थे 5 रुपये (Anant Ambani Used To Get 5 Rs Pocket Money In School)-

अनंत अंबानी को महंगी घड़ियों और गाड़ियों का बहुत शौक़ है. ऐसी और भी महंगी चीज़ों का शौक़ रखते हैं जनाब! उन्होंने अपनी स्कूलिंग धीरूबाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल स पूरी की थी. जिसके मालिक उनके पिता मुकेश अंबानी हैं. हर मां-बाप अपने बच्चों को स्कूल जाते वक़्त थोड़े पैसे दे देते हैं और कोई बच्चा अंबानी फ़ैमिली से हो, तो उन्हें ज़्यादा पैसे मिलने ही चाहिए.

नीता अंबानी ने रिपोर्ट्स में बताया, कि वो अपने बच्चों ईशा और अनंत को कैंटीन में ख़र्च करने के लिए सिर्फ़ 5 रुपये देती थीं. ताकि वो अपने बच्चों को पैसों की अहमियत सिखा सकें.

नीता अंबानी ने कहा-

“जब मेरे बच्चे छोटे थे, तो मैं उन्हें स्कूल की कैंटीन में खर्च करने के लिए हर शुक्रवार को 5 रुपये देती थी. एक दिन मेरा सबसे छोटा बीटा अनंत मेरे बेडरूम में दौड़ता हुआ आया और उसने 5 रुपये के बदले 10 रुपये देने की मांग की. जब मैंने उससे सवाल किया, तो उसने कहा कि स्कूल में उसके दोस्तों ने जब भी उसे पांच रुपये का सिक्का निकालते हुए देखा है, तो कहा है, ‘तू अंबानी है या भिखारी!

ये भी पढ़ें: नीता अंबानी के पास हैं Super Expensive 15 डायमंड ज्वेलरी, देख कर ही ख़ुश हो जाओ

सादगी अंबानी परिवार का अहम रूल है

अंबानी परिवार अपनी सादगी के लिए भी बहुत मशहूर है. अनंत अंबानी ने ब्राउन यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पूरी की थी. आज वो रिलायंस न्यू एनर्जी बिज़नेस संभालते हैं. उनकी नेट वर्थ 40 बिलियन डॉलर्स है और जल्द ही उनकी शादी राधिका मर्चेंट से होने वाली है.