काफ़ी लंबे इंतज़ार के बाद इरफ़ान ख़ान की फ़िल्म अंग्रेज़ी मीडियम 13 मार्च को बड़े पर्दे पर रिलीज़ हुई . पर कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते सरकार ने सिनेमाघरों को बंद करने का आदेश दे दिया. और जो लोग इस फ़िल्म को देखने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे उनकी आशाओं पर पानी फिर गया. 

pinterest

हांलाकि, अब फ़ैंस को निराश होने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि अब आप अपने फ़ेवरेट स्टार की फ़िल्म को ऑनलाइन भी देख सकते हैं. इरफ़ान ख़ान ने ख़ुद ट्वीट कर फ़ैंस को ये जानकारी दी है. इरफ़ान लिखते हैं कि पिता-बेटी के इस के रिश्ते को रोलर कोस्टर राइड पर बैठकर देखिए. ‘अंग्रेज़ी मीडियम’ का वर्ल्ड डिजिटल प्रीमियर@DisneyplusHSVIP पर कर दिया गया है.   

रिपोर्ट के अनुसार, पहले फ़िल्म को दोबारा रिलीज़ करने की तैयारी की जा रही थी, लेकिन बाद में मेकर्स ने इसे डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म पर रिलीज़ करने का फ़ैसला लिया. अब आप इरफ़ान ख़ान, राधिका मदान, करीना कपूर ख़ान, पंकज त्रिपाठी और डिंपल कपाड़िया स्टारर इस फ़िल्म को Disney+ Hotstar VIP पर देख सकते हैं. 

चलो अब जल्दी से देख कर रिव्यू देना. 

Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.