अभिनेता अनिल कपूर हमेशा ही अपनी फ़िटनेस से लोगों को चौंकाते रहते हैं. दुनिया में कई रहस्यों के साथ उनकी जवानी का रहस्य भी बना हुआ है.
शायद इस जन्म में तो उनसे इस बारे में पता लगाना नामुमकिन है. फिलहाल, उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक नई फ़ोटो पोस्ट की है. इसमें वो Biceps दिखाते हुए दिख रहे हैं. तस्वीर में वो अपनी उम्र के आधे नज़र आ रहे हैं. फ़ोटो पोस्ट करते ही कमेंट बॉक्स उनकी तारीफ़ों की झड़ी लग गई. मतलब सब यही पूछ रहे हैं कि ऐसे कैसे?
बताओ ज़रा 63 साल के होके भी वो 30 साल के लग रहे हैं. इसके आगे ही हम क्या ही बोलें! पर हां कभी मौक़ा मिले, तो अनिल जी बाक़ी लोगों को भी अपनी फ़िटनेट का सीक्रेट बता दीजिएगा.
Entertainment के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.