Bheed Film Controversy: राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) की फ़िल्म ‘भीड़’ का ट्रेलर (Bheed Trailer) हाल ही में YouTube से हटा लिया गया था. ऐसा माना जा रहा था कि सोशल मीडिया पर चल रहे विरोध के चलते ट्रेलर को हटाया गया है. हालांकि, बाद में वापस ट्रेलर को अपलोड कर दिया गया, मगर कुछ बदलावों के साथ. अब फ़िल्म के डायरेक्टर अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) ने ख़ुद बताया है कि आख़िर ट्रेलर को हटा कर दोबारा क्यों अपलोड किया गया. (Anubhav Sinha Reveals Why PM Modi Voice Removed From Bheed Trailer)

YouTube

ट्रेलर से हटाई पीएम मोदी की आवाज़

दरअसल, जब फ़िल्म का ट्रेलर आया था, तब लोगों ने इसका काफ़ी विरोध किया. कुछ लोगों ने इसे भारत विरोधी और राजनीति से प्रेरित फ़िल्म बताया. ट्रेलर की शुरुआत में पीएम मोदी की आवाज़ थी, इसे भी लेकर फ़िल्ममेकर्स को काफ़ी बैकलैश झेलना पड़ा. अब ट्रेलर से इसे हटा लिया गया है.

वहीं, कोरोना महामारी के दौरान लोगों के सामने आई परेशानी की तुलना 1947 में हुए देश विभाजन से की गई है, जिसको लेकर विरोध जताया जा रहा था. ट्रेलर में एक वॉइस ओवर में कहा गया था, ‘देश में एक बार फिर हुआ था बंटवारा, 2020 में..’

indianexpress

इसी लाइन पर आपत्ति जताते हुए फ़िल्म को ‘भारत विरोधी’ कहा गया. इसे भी हटा लिया गया है.

अनुभव सिन्हा ने तोड़ी चुप्पी

एक इंटरव्यू में डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने बताया कि, ‘बेशक, ये बदलाव स्पष्ट हैं. क्योंकि ट्रेलर को दो दिन के लिए ऑफ़ एयर कर दिया गया था और आप जो बदलाव बता रहे हैं, वो बिल्कुल सही हैं और इसका कारण केवल मेकर्स को ही पता है. फ़िल्म में एक पवित्रता है और मैं इसमें छेड़छाड़ नहीं करना चाहूंगा.’

Anubhav Sinha Reveals Why PM Modi Voice Removed From Bheed Trailer

indianexpress

उन्होंने आगे कहा, ‘ये मुश्किल फ़िल्में हैं. बनाने और आप तक ले जाने के लिहाज़ से भी. मगर फिर भी इन फ़िल्मों को बनाने की ज़िम्मेदारी हमारी है और इससे भी महत्वपूर्ण बात ये है कि आप इन फ़िल्मों को देखें.’

अनुभव ने कहा, ‘प्लीज़ ये न सोचें कि इसे कैसे सेंसर किया गया, इसे कैसे रिलीज़ किया जाएगा, ट्रेलर को टी-सीरीज़ चैनल से क्यों हटाया गया, भूषण कुमार का नाम क्यों हटाया गया… ये सब फ़िल्म निर्माता की लड़ाई है. हम लड़ रहे हैं, हम लड़ेंगे.’

बता दें कि ‘भीड़’ फिल्म 24 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फ़िल्म में राजकुमार राव लीड रोल में हैं. इनके अलावा पंकज कपूर, भूमि पेडनेकर, दीया मिर्जा, आशुतोष राणा, कृतिका कामरा हैं.

ये भी पढ़ें: क़िस्सा मनोज वाजपेयी के उस ग़ुस्से का, जब उन्होंने अनुराग कश्यप को पत्थर लेकर दौड़ाया था