बॉलीवुड सेलेब्स को जर्नलिस्ट पर ग़ुस्सा करते अक्सर देखा जाता है. ख़ासतौर से जब गॉसिप सारी सीमाएं लांघ जाता है. कभी-कभी चीज़ें हद से इतनी आगे बढ़ जाती हैं कि शांत रहना मुश्किल हो जाता है. कई साल पहले अनुपम खेर के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था, जब उन्होंने एक पत्रकार को थप्पड़ जड़ दिया था. उस वक़्त संजय दत्त से लेकर सलमान ख़ान जैसे बड़े स्टार्स उनके सपोर्ट में उतर आए थे. (Anupam Kher Once Slapped A Journalist Viral Video)

huffingtonpost

जर्नलिस्ट को अनुपम खेर ने जड़ा थप्पड़

इंटरनेट पर एक क्लिप वायरल हो रही है, जिसमें सलमान ख़ान कहते नज़र आ रहे हैं कि ‘उन्होंने जो थप्पड़ मारा है न, अच्छा किया जो मारा है. क्योंकि, ये लोग जो हमें पब्लिकली थप्पड़ मार रहे हैं, जो हमारी ग़लत इमेज दिखा रहे हैं, वो किसी को थप्पड़ मारने से भी बुरा है. अगर आप एक झूठ को 100 बार बोलेंगे तो लोग उस पर विश्वास करने लगेंगे.’

indiatimes

वहीं, संजय दत्त कहते हैं कि ‘मैं उनकी जगह होता तो सबकुछ तोड़ देता.’

indiatimes

जैसी श्रॉफ ने भी इस विषय पर अपनी राय रखी. कहा कि वो लोग आए दिन एक्टर्स के बाय-सेक्शुअल या गे होने की खबरें छापते रहते हैं. जो कि उनका काम नहीं है.

indiatimes

इस थप्पड़ कांड पर अनुपम खेर ने कहा, ‘आज मेरी शिक्षा, मेरे शिष्टाचार बिगड़ गए हैं क्योंकि मैंने एक आदमी को थप्पड़ मारा क्योंकि उसने मुझे गंद की ओर धकेला. मैंने NSD से तीन साल की ट्रेनिंग ली, भारतीय रंगमंच के लिए एक साल का प्रशिक्षण और तीन साल मैं पढ़ा रहा था और फिर तीन साल मैं सड़क पर सो रहा था और फिर आठ साल का काम. वे उस 20 साल को ख़त्म करना चाहते हैं … उनके पास झूठ पर बिकने वाली पत्रिका में लिखने की ताकत है, जो किसी के बेडरूम की कहानियों पर बिकता है.’

indiatimes

देखिए वायरल क्लिप- (Anupam Kher Once Slapped A Journalist Viral Video)

बता दें, ये वीडियो और वाक़या 90 के दशक का है. अनुपम खेर के समर्थन में ये सितारे इसलिए आए थे क्योंकि अनुपम पर एक महिला के यौन शोषण की खबर छापी गई थी. मैगज़ीन ने एक्टर का पक्ष जाने बिना ही ख़बर छाप दी थी. जिसके बाद उन्होंने पत्रकार को थप्पड़ जड़ा था.

ये भी पढ़ें: क़िस्सा: जब अनुपम खेर ने महेश भट्ट को दिया था श्राप, कहा था- ‘सबसे बड़ा फ़्रॉड’