Where is Jigna Vora Now: डायरेक्टर हंसल मेहता की नई वेब सीरीज़ ‘Scoop’ 2 जून को Netflix पर रिलीज़ हो चुकी है. ये वेब सीरीज़ क्राइम रिपोर्टर जागृति पाठक के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे एक सीनियर क्राइम रिपोर्टर के कत्ल की साजिश में शामिल होने के आरोप में गिरफ़्तार कर लिया जाता है. जागृति पाठक की कहानी क्राइम रिपोर्टर ‘जिग्ना वोरा’ (Jigna Vora Journalist) की ज़िंदगी की कहानी पर आधारित है. 

ये भी पढ़ें: जानिए असल ज़िंदगी में कौन है Jigna Vora, जिस पर बनी है Netflix की ‘Scoop’ Web Series

ये वेब सीरीज़ उनकी ही किताब ‘Behind Bars in Byculla: My Days in Prison‘ से प्रभावित है. दरअसल, जिग्ना वोरा को 2011 में एक अनुभवी क्राइम रिपोर्टर Jyotirmoy Dey की हत्या में गैंगस्टर छोटा राजन के साथ कथित रूप से साजिश रचने के आरोप में गिरफ़्तार किया गया था. रिपोर्टों के अनुसार, जिग्ना वोरा जुलाई 2011 से मुंबई पुलिस के रडार पर थीं, जब पुलिस ने गिरफ़्तार किए गए विनोद असरानी के भाई मनोज और गैंगस्टर छोटा राजन के बीच बातचीत को पकड़ा था. पुलिस का आरोप है कि वोरा ने छोटा राजन को डे की मोटरसाइकिल का पता और लाइसेंस प्लेट नंबर दिया था. साथ ही आरोप लगाया कि, वोरा के प्रोफ़ेशनल प्रतिद्वंदी होने के चलते उन्होंने ये अपराध किया है.

jigna vora
Image Source: langimg

मुंबई क्राइम ब्रांच का आरोप था कि जिग्ना वोरा ने अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को 2011 में साथी पत्रकार जे डे की हत्या के लिए उकसाया था. केस काफ़ी लंबा चला और केस में आरोपी पाए जाने वाले छोटा राजन को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई और वोरा को बरी कर दिया गया था.

chota rajan
Image Source: indianexpress

हालांकि, जुलाई 2012 में जिग्ना वोरा को ज़मानत मिल गई थी. फिर, 2018 में, ट्रायल कोर्ट ने वोरा और एक अन्य आरोपी जोसेफ़ पॉलसन को सभी आरोपों से बरी कर दिया, हालांकि, सरकार ने उनके बरी होने के ख़िलाफ़ बॉम्बे हाईकोर्ट में अपील की थी. बाद में बॉम्बे हाई कोर्ट ने ट्रायल कोर्ट के फ़ैसले को भी बरक़रार रखा. कोर्ट ने अपने फ़ैसले में कहा था कि, जांच एजेंसी ने मुख्य रूप से कई फ़ोन कॉल्स और मामले के कुछ ग़वाहों पर वोरा के ख़िलाफ़ अपना मामला बनाया था. इनमें से किसी भी फ़ोन कॉल से ये साबित नहीं हुआ कि हत्या वोरा के इशारे पर की गई थी. नतीजतन, जिग्ना वोरा को सभी आरोपों से बरी कर दिया गया.  

Jigna Vora
Image Source: mumbaimirror

आइए इनकी असल ज़िंदगी के बारे में जानते हैं कि ये अब कहां और क्या कर रही हैं? (Where is Jigna Vora Now)

जिग्ना वोरा ने मुंबई के Ruparel College से LAW की पढ़ाई की थी. इसके बाद, Somaiya College से डिप्लोमा किया, वहीं पर Velly Thevar नाम के फ़ैकल्टी और क्राइम रिपोर्टर ने उन्हें क्राइम रिपोर्टरिंग के बारे में बताया और उन्हें क्राइम रिपोर्टिंग करने की सलाह भी दी. जिग्ना वोरा ने इसी को अपना करियर बनाया और मुंबई के ‘Asian Age’ अख़बार के लिए क्राइम रिपोर्टिंग की.

jigna vora tarot card reader
Image Source: thequint

रिपोर्ट्स के अनुसार, अपने जीवन में कठिन दौर से गुज़रने के बाद जिग्ना वोरा अब एक टैरो रीडर और हीलर हैं, जो पिछले पांच सालों से लोगों को ठीक कर रही हैं और ज्योतिषशास्त्र के माध्यम से लोगों को भविष्य भी बताती हैं. जिगना वोरा अपने बेटे के साथ मुंबई में ही रहती हैं.

ये भी पढ़ें: टिकट ब्लैक करने से लेकर दाऊद से दुश्मनी तक, जानिए Scoop वेब सीरीज़ के ‘नाना’ की असली कहानी

वेबसीरीज़ ‘Scoop’ को काफ़ी सराहा जा रहा है अगर नहीं देखी है तो फटाफट देख डालो.