आज की जानी-मानी शख़्सियत अनुपम खेर अक्सर चर्चा में बने रहते हैं. वो कई मु्द्दों पर अपनी राय भी रखते हैं, उनकी राय सोशल मीडिया पर हलचल मचा देती है. इस बार भी हलचल मची है, लेकिन राय को लेकर नहीं, उनकी एक तस्वीर को लेकर, जो उन्होंने ख़ुद अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. 1983 यानि 37 साल पुरानी इस तस्वीर का कैप्शन है पहचानो तस्वीर में कौन-कौन है? चलो शुरू हो जाओ. 

अनुपम खेर ने 70 के दशक में थियेटर करना शुरू कर दिया था. हालांकि उन्हें फ़िल्मों में पहला ब्रेक 1984 में महेश भट्ट की फ़िल्म सारांश से मिला था. ये तस्वीर स्टेज परफ़ॉर्मेंस के बाद की है. इसमें कई ऐसी हस्तियां हैं, जो आज ऊंचाइयों के शिखर पर बैठी हैं. इनमें कुछ को तो आसानी से पहचाना जा सकता है जैसे सतीश कौशिक, आलोक नाथ और सतीश शाह लेकिन कुछ को पहचानना थोड़ा मुश्किल है. 

अनुपम खेर के दिए काम में उनके फ़ैंस फ़ौरन जुट गए और कमेंट में बताना शुरू कर दिया.

एक फ़ैन ने लिखा, सरजी आप बहुत ही हैंडसम लग रहे हैं. दूसरे ने लिखा, चेयर पर चेक शर्ट में सतीश कौशिक हैं.

आपको बता दें, अनुपम खेर ने एनएसडी (National School Of Drama) से 1978 में ग्रैजुएशन किया था. अपनी पहली फ़िल्म सारांश में इनकी उम्र 28 साल थी और इन्होंने 65 साल के बुज़ुर्ग का किरदार निभाया था. बस तभी से अनुपम खेर के करियर की गाड़ी चल पड़ी.

Entertainment से जुड़े आर्टिकल ScoopWhoop हिंदी पर पढ़ें.