लो जी… अनुष्का शर्मा का भी डिजिटल डेब्यू हो गया है. फ़िल्म प्रोड्यूस करने के बाद उन्होंने वेबसीरीज़ की दुनिया में कदम रख लिया. अनुष्का ने अपने डिजिटल डेब्यू की जानकारी इंस्टा पर वीडियो शेयर करके दी है.
अनुष्का ने इंस्टा पर वेबसीरीज़ का टीज़र शेयर किया है. हांलाकि, टीज़र देख कर ज़्यादा जानकारी तो नहीं मिलती, पर हां वीडियो क्लिप में ख़ून की छींटे दिखती हैं. इसी के साथ वॉयसओवर में एक पुरुष की आवाज़ चलती है. वो कहता है कि दिन गिनना शुरू कर दो. धरती का क़ानून बदलने घुस आए हैं कुछ ऐसे कीड़े, जो फै़लाएंगे जहर, बहाएंगे ख़ून और बदल देंगे इस धरती को पताल लोक में.
अनुष्का ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है ‘सब बदलेगा, समय, लोग और लोक’. सीरीज़ का नाम भी अब तक उजागर नहीं किया गया है. पर हां वीडियो क्लिप देख कर इतना समझ आ गया कि ये सीरीज़ सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर होने वाली है.
Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop HIndi पर क्लिक करें.