इस शुक्रवार Netflix पर नीना गुप्ता और मसाबा स्टारर सीरीज़ ‘मसाबा-मसाबा’ रिलीज़ होने जा रही है. उससे पहले Netflix ने नीना गुप्ता और मिथिला पालकर का एक आइटम नबंर रिलीज़ किया है.

अबे आंटी किसको बोला बे नामक इस टाइटल ट्रैक में नीना गुप्ता उम्र को चुनौती देती हुई दिख रही हैं. यहां तक नीना गुप्ता के स्वैग के आगे मिथिला का स्वैग भी कम नज़र आ रहा है.

इस गाने में नीना गुप्ता कई बेहतरीन अभिनेत्रियों को फ़ेल करती नज़र आ रही हैं:
ADVERTISEMENT
सच में जब भी नीना गुप्ता स्क्रीन पर आती हैं, कुछ कमाल कर जाती हैं. यूं ही नीना गुप्ता की इतनी ज़्यादा फ़ैन फ़ॉलोइंग नहीं है.
Entertainment के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़