बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक बेहतरीन अभिनेता हुए, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे एक्टर के बारे में बताने जा रहे हैं जो इंडस्ट्री में अपनी ज़बर्दस्त एक्टिंग के लिए तो जाने ही जाते हैं. इससे कहीं ज़्यादा वो अपनी शुद्ध हिंदी के लिए जाने जाते हैं. बॉलीवुड के कई कलाकार इनसे हिंदी की क्लास भी लेते हैं. कहा जाता है कि वो अक्सर फ़िल्म के सेट पर नए कलाकारों की हिंदी डिक्शन में सुधार करते हुए भी नज़र आ जाते हैं. बॉलीवुड का ये कलाकार अपनी दमदार एक्टिंग ही नहीं, शानदार लेखनी के लिए भी जाने जाते हैं. इन्हें शेरो-शायरी का भी शौक है.
ये भी पढ़ें- अपनी दमदार एक्टिंग से रौंगटे खड़े कर देने वाले आशुतोष राणा के ये हैं बेस्ट 8 नेगेटिव रोल
ये बॉलीवुड अभिनेता अपने नकारात्मक किरदारों के लिए काफ़ी मशहूर है. इन्हें हिंदी साहित्य से भी बेहद लगाव है, वो न सिर्फ़ एक अच्छे कवि हैं, बल्कि अच्छे लेखक भी हैं. हिंदी के प्रति उनके प्रेम के कारण ही उनको हिंदी के बड़े-बड़े मंचों पर बुलाया जाता है. उनकी कविताओं में देशप्रेम और भक्ति को महसूस किया जा सकता है.
आज हम इस बॉलीवुड एक्टर का ज़िक्र इसलिए भी कर रहे हैं क्योंकि इन दिनों सोशल मीडिया पर इनके बचपन की एक तस्वीर काफ़ी वायरल हो रही है. तस्वीर में दिख रहा ये बच्चा आज इंडस्ट्री का सबसे बेहतरीन एक्टर माना जाता है. इतने सारे हिंट देने के बावजूद क्या आप इस बच्चे को पहचान पाए?
ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में नज़र आ रहा ये बच्चा कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के धाकड़ विलेन आशुतोष राणा (Ashutosh Rana) हैं. बॉलीवुड के ख़तरनाक विलेन में से एक आशुतोष राणा का जन्म 10 नवंबर 1967 में मध्यप्रदेश के गाडरवारा में हुआ था. उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा एमपी से ही की है. आशुतोष को कॉलेज के दिनों से ही अभिनय से प्यार था. वो रामलीला में ‘रावण’ का किरदार निभाया करते थे.
आशुतोष राणा ने अपने गुरु के कहने पर साल 1994 में दिल्ली के राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (NSD) में में दाखिला ले लिया. NSD से पासआउट होने के बाद उन्होंने मुंबई का रुख किया. इसके बाद उन्होंने 90’s के मशहूर टीवी शो ‘स्वाभिमान’ में काम किया. ये उनके एक्टिंग करियर का पहला बड़ा ब्रेक था. साल 1996 में ‘संशोधन’ उनकी पहली बॉलीवुड फ़िल्म थी, जिसमें उन्होंने ऑफ़िस कलर्क का एक छोटा सा किरदार निभाया था.
आशुतोष राणा (Ashutosh Rana) आज ‘दुश्मन’, ‘संघर्ष’, ‘बादल’, ‘कसूर’, ‘राज़’, ‘हासिल’, ‘शबनम मौसी’, ‘कलियुग’, ‘आवारापन’, ‘मुल्क’, ‘पठान, और ‘टाइगर 3’ जैसी फ़िल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रेणुका शहाणे से शादी की है. रेणुका और आशुतोष के 2 बच्चे हैं.
ये भी पढ़ें- आशुतोष राणा: बॉलीवुड का वो एक्टर, जो एक कवि और लेखक होने के साथ हिंदी में बात करना पसंद करता है