‘बिग बॉस-13’ के फ़िनाले में अब चंद समय बचा हुआ है. इस सीज़न में कुछ कंटेस्टेंट्स ने काफ़ी पॉपुलैरिटी भी हासिल की है. आसिम की पॉपुलैरिटी का आलम ये है कि हाल ही में WWE चैंपियन जॉन सीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से आसिम रियाज़ की एक तरवीर शेयर की थी. जॉन सीना का इस तरह आसिम की तस्वीर शेयर करना, आसिम के लिये किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं है.
हांलाकि, जॉन सीना ने एक बार फिर से आसिम को लेकर पोस्ट शेयर की है. इस बार उन्होंने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, #AsimRiazForTheWin, Change My Mind’.
जॉन सीना के पोस्ट को लेकर मॉडल एक्टर शीना चोपड़ा ने एक ट्वीट किया है. शीना लिखती हैं कि बिग बॉस द्वारा आसिम रियाज़ को विदेशों में शो को पॉपुलैरिटी दिलाने के लिये शुक्रिया किया जाना चाहिये. शीना, आसिम को शो के विनर के तौर पर प्रमोट भी कर रही हैं.
#bigbosss13 should actually thank #AsimRiaz for making the show popular internationally too 😜. #JohnCena promotimg #AsimForTheWin
— meera chopra (@MeerraChopra) February 10, 2020
जॉन सीना के इस पोस्ट के बाद सभी के मन में एक ही ख़्याल है कि क्या सच में आसिम शो के विनर बनने वाले हैं?
Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.