‘बिग बॉस-13’ के फ़िनाले में अब चंद समय बचा हुआ है. इस सीज़न में कुछ कंटेस्टेंट्स ने काफ़ी पॉपुलैरिटी भी हासिल की है. आसिम की पॉपुलैरिटी का आलम ये है कि हाल ही में WWE चैंपियन जॉन सीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से आसिम रियाज़ की एक तरवीर शेयर की थी. जॉन सीना का इस तरह आसिम की तस्वीर शेयर करना, आसिम के लिये किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं है. 

timesnext

हांलाकि, जॉन सीना ने एक बार फिर से आसिम को लेकर पोस्ट शेयर की है. इस बार उन्होंने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, #AsimRiazForTheWin, Change My Mind’. 

जॉन सीना के पोस्ट को लेकर मॉडल एक्टर शीना चोपड़ा ने एक ट्वीट किया है. शीना लिखती हैं कि बिग बॉस द्वारा आसिम रियाज़ को विदेशों में शो को पॉपुलैरिटी दिलाने के लिये शुक्रिया किया जाना चाहिये. शीना, आसिम को शो के विनर के तौर पर प्रमोट भी कर रही हैं. 

जॉन सीना के इस पोस्ट के बाद सभी के मन में एक ही ख़्याल है कि क्या सच में आसिम शो के विनर बनने वाले हैं? 

Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.