‘आर्टिकल 15’ के लिये क्रिटिक्स बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीतने के बाद अभिनेता आयुष्मान ख़ुराना ने इंस्टा पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है.
आयुष्मान लिखते हैं, बेस्ट एक्टर के लिये फ़िल्मफ़ेयर क्रिटिक्स अवॉर्ड. वो आगे लिखते हैं कि जब मैंने ये फ़िल्म पूरी की थी, तो सोशल मीडिया पर एक कैप्शन शेयर किया था. इस कैप्शन में लिखा था कि 2019 की सबसे महत्वपूर्ण मूवी पूरी कर ली है और मुझे जितेश पिल्लई ने कहा कि तुम कुछ ज़्यादा ही गर्वित महसूस कर रहे हो. इसके बाद मैंने इसे एडिट करते हुए लिखा कि साल की महत्वपूर्ण फ़िल्मों में से एक फ़िल्म की शूटिंग पूरी कर ली है. इस पल मैं सही साबित हुआ और तुम्हारे प्यार के लिये धन्यवाद जितेश.
आगे अभिनेता ने लिखा कि ‘आर्टिकल 15’ को बेस्ट फ़िल्म का क्रिटिक्स अवॉर्ड भी मिला है. शुक्रिया अनुभव सर, आपका 2.0 वर्ज़न किसी लीजेंड से कम नहीं है. किसी ने इसकी कल्पना नहीं की होगी कि मैं यूनिफ़ॉर्म में अच्छा दिखूंगा. आपके विज़न को सलाम. इसके अलावा फ़िल्म के सह-लेखक गौरव सोलंकी के लेखन को सलाम. हिंदुस्तान के संविधान को सलाम. हिंदुस्तान की बदलती आवाम को सलाम.
हम सबकी की तरफ़ से आयुष्मान ख़ुराना को बधाई! यूं ही अच्छी-अच्छी फ़िल्में करते रहिये और अवॉर्ड जीतते रहिये.
Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.