जनता की भरपूर मांग पर मनोज बाजपेयी ‘बंबई में का बा’ भोजपुरी गाना लेकर हाज़िर हो चुके हैं. ये एक रैप सॉन्ग है और पहली दफ़ा दर्शक बाजपेयी के रैपर के तौर पर देख रहे हैं. 

ये रैप सॉन्ग बिहार से मुंबई आने वाले मज़दूरों पर आधारित है. तमाम सपने लेकर बंबई नगरी आने वाले मज़दूरों को बड़े शहर में किन-किन मुसीबतों से गुज़रना पड़ता है. मनोज बाजपेयी ने सबकुछ 6 मिनट के गाने में बयां कर दिया. इस भोजपुरी सॉन्ग का निर्देशन अभिनव सिन्हा ने किया. 

मनोज बाजपेयी का रैपर अंदाज़ काफ़ी सही लगा है. उनके हर एक्ट-एक्शन में मज़दूरों के दर्द को महसूस कर सकते हैं. 

indiatvnews

गाना नहीं सुना है तो सुन लो…. फिर बताना ‘बंबई में का बा’. 

Entertainment के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.