तस्वीर में नज़र आ रहा ये लड़का भारत के बेहतरीन सिंगर-कंपोज़र में से एक है. इस लड़के ने बॉलीवुड में म्यूज़िक का मिजाज़ पूरी तरह से बदलकर रख दिया था. 1980 के दशक में इस लड़के ने कई सुपरहिट फ़िल्‍मों में गाने गाए थे. उसके सॉन्ग देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी पॉपुलर हुए.

27 नवंबर 1952 को पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में जन्मे इस लड़के का असली नाम अलोकेश था. महज़ तीन साल की उम्र में ही उसने तबला सीखना शुरू कर दिया था.

दिलचस्प बात ये है कि इस लड़के का किशोर कुमार से भी ख़ास कनेक्शन है. रिश्ते में किशोर दा इस लड़के के मामा लगते हैं और संगीत सिखाने के लिहाज़ से गुरु भी.

आप शायद ही अब तक समझ पाए होंगे कि ये लड़का असल में कौन है. चलिए थोड़ी और हिंट के बाद शायद समझ जाएं. क्योंकि, इस लड़के के गाने भारत के अलावा कई एशियन और यूरेशियन देशों में आज भी पॉपुलर है. रूस में इस गाने को सुनना लोग बेहद पंसद करते हैं.

बॉलीवुड में तो इनके गाने चलते ही हैं. मगर हॉलीवुड भी ख़ुद को उनके गाने इस्तेमाल करने से रोक नहीं पाया. साल 2008 में हॉलीवुड फिल्म ‘यू डोंट मेस विद द योहान’ में इस लड़के के फ़ेमस सॉन्ग का इस्तेमाल हुआ था.

यहां तक कि इस लड़के का नाम गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है. क्योंकि, उसने एक साल में 33 फिल्मों में 180 गानों को रिकॉर्ड किया था. बता दें, पूरी दुनिया इस सिंगर को ‘डिस्को किंग’ के नाम से जानती थी. इस लड़के के बारे में सबसे ज़रूरी बात ये है कि इसे सोना पहनना बहुत ही ज़्यादा पसंद था.

ज़ाहिर है कि अब आप समझ गए होंगे कि हम सबके फ़ेवरेट बप्पी लहरी की बात कर रहे हैं. जी हां, ये तस्वीर बप्पी दा की ही है.

बता दें, डिस्को किंग बप्पी दा के फ़ैन किंग ऑफ़ पॉप माइकल जैक्सन तक थे. साल 1996 में जब माइकल जैक्सन का शो में मुंबई में था, तब बप्पी लाहिड़ी एकलौते सिंगर थे, जिन्हें बुलाया गया था. माइकल जब पहली बार बप्पी दा से मिले, तो उन्होंने सबसे पहले यही कहा कि उन्हें ‘जिमी जिमी’ सॉन्ग बेहद पसंद है.

गौरतलब है कि बप्पी दा का ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एपनिया के चलते 15 फ़रवरी 2022 को 69 की उम्र में निधन हो गया था.

ये भी पढ़ें: पहचान कौन! पिता ने छोड़ा, बोल्ड सीन्स से पूरे देश में मचाई सनसनी, हॉलीवुड तक मशहूर है ये एक्ट्रेस