Basic Maths Symbols: चलो एक बार फिर से बचपन में लौट जाते हैं और उस दौर के हर पढ़ाकू लड़के की फ़ेवरेट और बैकबेंचर्स की दुश्मन मैथ्स (Maths) को याद कर लेते हैं. स्कूल टाइम में मैथ्स किसी की फ़ेवरेट थी तो किसी के सिर का दर्द. इससे जुड़े हमारे पास बचपन के अनगिनत क़िस्से हैं. दरअसल, मैथ्स की सबसे ख़ास बात ये है कि ये एक बार जिसकी समझ आ गयी तो आ गयी, वरना कभी समझ में ही नहीं आएगी और तब तक रुलायेगी जब तक आप इससे पीछा नहीं छुड़ा लेते. लेकिन मैथ्स में जो चीज़ याद रखने वाली होती थी वो होते थे इसके सिम्बल्स (Symbols). मैथ्स के‘अल्फा’, ‘बीटा’ और ‘गामा’ से लेकर ‘पाई’, ‘सिग्मा’ और ‘डेल्टा’ सब कुछ आज भी हमारी बचपन की यादों में क़ैद हैं.

ये भी पढ़िए: जानिए आख़िर गणित में ‘2520’ को रामानुजन का मैजिकल नंबर क्यों कहा जाता है

Tamil

चलिए आज बचपन की इन्हीं यादों में खोकर मैथ्स के इन ‘साइन और सिम्बल्स’ को फिर से याद कर लेते हैं-

1- π

ये ‘पाई’ का साइन है. मैथ्स में इसका इस्तेमाल किसी वृत्त (Circle) की परिधि (Circumference) के व्यास (Diameter) के अनुपात को दर्शाने के लिए किया जाता है.

Livescience

2- Σ

मैथ्स के इस साइन को तो आप भूले नहीं होंगे. ये ‘सिग्मा’ साइन है. मैथमैटिक्स में इसका इस्तेमाल आम तौर पर कई शब्दों के योग को दर्शाने के लिए किया जाता है.

Youtube

3- α

मैथ्स में आपने अल्फ़ा, बीटा और गामा तो आपने पढ़ा ही होगा. ये ‘अल्फ़ा’ का साइन है. मैथमैटिक्स (एल्ज़ेब्रा) में अल्फ़ा, कोणों (Angles) की मात्रा का दर्शाता है.

Youtube

4- β

ये ‘बीटा’ का साइन है. एल्ज़ेब्रा में ये इनपुट और आउटपुट के सेट के बीच के संबंध को दर्शाता है. इसके अलावा बीटा कई मैथमैटिक्स ऑपरेशन में भी अहम भूमिका निभाता है.

pinterest

ये भी पढ़ें: ‘1729’ को हार्डी-रामानुजन नंबर क्यों कहा जाता है, गणित में इसे स्पेशल क्यों माना जाता है?

5- Γ

ये ‘गामा’ का साइन है. मैथ्स (एल्ज़ेब्रा) में गामा सम्मिश्र संख्याओं (Complex Numbers) के लिए भाज्य फलन (Factorial Function) का काम करता है.

cantorsparadise

6- δ

ये ‘डेल्टा’ का साइन हैं. मैथ्स के Calculus चैप्टर में इसका इस्तेमाल सहायक कार्य, किसी दिए गए कार्य की सीमा या निरंतरता को परिभाषित करने के लिए किया जाता है.

nicepng

7- Ω

ये ‘ओमेगा’ का साइन है. इसका इस्तेमाल मैथमैटिक्स में Calculus के लिए किया जाता है. इसके अलावा ओमेगा का इस्तेमाल फ़िजिक्स में भी किया जाता है.

clipartmax

8- ⇔

ये Equivalent का साइन है. इसका मतलब If And Only If होता है. उदहारण के लिए P: ये 366 दिन का साल है. Q: ये लीप ईयर है. इसका मतलब P और Q बराबर (P ⇔ Q) हैं.

wikipedia

9- √

ये Square Root का साइन है. मैथ्स में इसका इस्तेमाल किसी संख्या का वर्गमूल (किसी संख्या को यदि उसी संख्या से गुणा किया जाए तो वो संख्‍या मिलती है, जिसका वो वर्गमूल है) निकालने के लिए किया जाता है.

youtube

10- ≠

मैथ्स की भाषा में ये Not Equal का साइन है. उदाहरण के लिए 10 ≠ 9. इसका मतलब 9 कभी भी 10 के बराबर नहीं हो सकता है.

sciencetrends

11- <

मैथ्स की भाषा में इसे Strict Inequality कहा जाता है. इसका मतलब Less Than होता है. उदाहरण के लिए 7 < 10. मतलब 7 हमेशा 10 से छोटा होता है.

visualdictionaryonline

12- >

मैथ्स की भाषा में इसे Greater Than कहा जाता है. उदाहरण के लिए 10 < 9. इसका मतलब 10 हमेशा 9 से बड़ा होता है.

sofatutor

13- ≤

मैथ्स में इसे Inequality कहा जाता है. इसके मतलब Less Than or Equal To होता है. उदहारण के लिए X ≤ Y का मतलब Y = X or Y > X, But Not Vice-Versa.

bsocialshine

ये भी पढ़ें: भारतीय गणितज्ञ द्वारा खोजे गए ‘6174’ को आख़िर मैजिकल नंबर क्यों कहा जाता है?