संजय लीला भंसाली बालाकोट एयर स्ट्राइक पर फिल्म बनाने जा रहे हैं. इसमें भूषण कुमार, महावीर जैन और प्रज्ञा कपूर भी उनका साथ दे रहे हैं. फ़िल्म का डायरेक्शन अभिषेक कपूर करेंगे.
भंसाली प्रोडक्शन ने फ़िल्म को लेकर आधिकारिक तौर पर घोषणा भी कर दी है. इसके साथ ही ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा कि संजय लीला भंसाली, भूषण कुमार, महावीर जैन और प्रज्ञा कपूर 2019 में हुई बालाकोट एयर स्ट्राइक पर मूवी बनाने जा रहे हैं. एयर स्ट्राइक पर बन रही ये फ़िल्म भारत के जवानों को श्रद्धांजलि है.
A story that celebrates the accomplishments of The Indian Air Force🇮🇳#2019BalakotStrike @PMOIndia @DefenceMinIndia @IAF_MCC #SanjayLeelaBhansali @itsBhushanKumar @AbhisheKapoor #MahaveerJain, @PragyaKapoor_ @Tseries @gitspictures @SundialEnt @prerna982 pic.twitter.com/A5Oh8xpMyB
— BhansaliProductions (@bhansali_produc) December 13, 2019
फ़िल्म को लेकर संजय लीला भंसाली का कहना है कि ये बहादुरी, देशभक्ति और देश के प्रति प्यार की कहानी है. फ़िल्म के ये ज़रिये शहीदों को श्रद्धांजलि है. वो वीर, जिन्होंने देश को पहले रखा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम कामना करते हैं कि उनकी कहानी और बहादुरी सही तरह से लोगों तक पहुंचे.
बता दें कि भारतीय वायुसेना ने पुलवामा आतंकी हमले में मारे गए 40 जवानों की मौत का बदला लिया था. 26 फरवरी को सुबह भारतीय वायुसेना ने मिराज के जरिए पाकिस्तान के बालाकोट में अंदर घुसकर जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर स्ट्राइक की, जिसमें लगभग 300 आतंकी मारे गये थे.
Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.