महानायक अमिताभ बच्चन ने प्रवासी मज़दूरों को उनके घर पहुंचाने के लिये चार्टर्ड प्लेन की व्यवस्था की है. बच्चन साहब ने यूपी के प्रवासी मज़दूरों के लिये 6 चार्टर्ड फ़्लाइट्स का इंतज़ाम किया है. इन फ़्लाइट्स के ज़रिये 1000 मज़दूर आराम से अपने घर पहुंच सकेंगे. 

indiatvnews

रिपोर्ट के मुताबिक, एक उड़ान के ज़रिये 180 श्रमिकों को उनके शहर पहुंचाया जाएगा. ये उड़ानें गोरखपुर, लखनऊ और वाराणसी के लिए हैं. 11 और 12 जून को इन फ़्लाइट्स के ज़रिये श्रमिकों को उनके शहर तक पहुंचाने का काम किया जाएगा. बताया जा रहा है कि इन श्रमिकों के लिए ट्रेन का इंतज़ाम किया जा रहा था, पर तकनीकि समस्या के कारण ट्रेन का प्लान रद्द करना पड़ा. 

deccanherald

अमिताभ बच्चन कॉर्प लिमिटेड के प्रबंध निदेशक राजेश यादव का कहना है कि बच्चन साहब ने उन्हें श्रमिकों के लिये चार्टर्ड उड़ानों की व्यवस्था करने के लिए कहा, क्योंकि वो मज़दूरों को निराश नहीं देखना चाहते थे. मज़दूरों को घर भेजे जाने की सूचना दे दी गई थी. 

बिग बी ने इससे पहले भी बसों को ज़रिये लोगों को घर पहुंचाया था. 

Entertainment के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.