अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहते हैं, वो किसी भी मुद्दे पर ट्वीट करने से पीछे नहीं हटते हैं. अपने विचारों को बिग बी ट्विटर, इंस्टा और ब्लॉगिंग के ज़रिए आप तक पहुंचा देते हैं. इनके सभी ट्वीट से फ़ैंस भी बड़ी संख्या में जुड़ते हैं. जब ज़्यादा लोग जुड़ते हैं कई तरह की प्रतक्रियाएं भी मिलती हैं.
हाल ही में एक फ़ैन ने बॉलीवुड के शहंशाह को हिंदी में ट्वीट करने की सलाह दे डाली, लेकिन बिग बी भी फ़ैंस को जवाब देना बख़ूबी जानते हैं. उन्होंने फ़ौरन जवाब देते हुए लिखा, आप भी ‘पोस्ट’ (Post) शब्द जो आपने झंकृत किया है, उसकी हिंदी लिखिए ना!!!
आप भी ‘पोस्ट’ ( post ) शब्द जो आपने झंकृत किया है 👇🏿, उसकी हिंदी लिखिए ना !!!! https://t.co/lJvYpD14Q3
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 18, 2020
बिग बी का ये जवाब देखते ही यूज़र्स ने कमेंट बॉक्स में प्रतिक्रियाओं की झड़ी लगा दी.
😊😊😄
— Jasmine Jani ❤️EF (@JaniJasmine) August 18, 2020
Hahaha
— Joshua David UK (@joshuadavid_uk) August 18, 2020
— Amit Gangwar (@Gangwarpoetry) August 18, 2020
👍👍☺
— Rekha Srivastav (@RekhaSr10068069) August 19, 2020
🤣🤣🤣🤣🤣
— Revive Arsenal (@ReviveArsenal) August 18, 2020
दरअसल, बिग बी ने #Mission30M को सपोर्ट करने के लिए सभी यूज़र्स का अंग्रेज़ी में धन्यवाद किया था, जिसके बाद फ़ैन ने उन्हें हिंदी में लिखने के लिए कह डाला.
T 3631 – Thank you all for the support I had asked some days back for #Mission30M. RHA, the Robin Hood Army and its ‘robins’ were able to serve 23 million + people in just 6 weeks across 170 cities in 8 countries .. gratitude for bringing the smiles on thousands of faces ! 🇮🇳 pic.twitter.com/4Uu4Uk88TE
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 18, 2020
आपको बता दें, कुछ दिन पहले ही अमिताभ बच्चन कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद अस्पताल में भर्ती हुए थे. इनके अलावा आराध्या बच्चन, अभिषेक बच्चन और एश्वर्या राय बच्चन भी कोरोना वायरस के चपेट में आ गए थे. सबकी रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद सब घर पर आ चुके हैं.
Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिए ScoopWhoop हिंदी पर क्लिक करें.