ज़िंदगी हर दिन हर पल हमें कुछ न कुछ सिखाती है. कोरोना काल में ऐसी ही कुछ सीख बिग बी को भी मिली है. बिग बी ने एक पोस्ट के ज़रिये जीवन में आये बदलाव का ज़िक्र किया है. पोस्ट में बिग बी कहते हैं कि उन्होंने कोरोना काल में जितना कुछ सीखा है, उतना उन्होंने 78 वर्षों में भी कभी नहीं सीखा. 

Economictimes

सोशल मीडिया पोस्ट में बिग बी लिखते हैं, ‘इस लॉकडाउन के काल में जितना मैंने सीखा, समझा, और जाना, उतना मैं अपने 78 वर्षों के जीवन काल में न सीख सका, न समझ सका और न ही जान सका! इस सच्चाई को व्यक्त करना, इसी सीख, समझ और जानने का परिणाम है’! 

बच्चन साहब ने ब्लॉग के ज़रिये बताया कि उन्होंने लॉकडाउन में जाना कि कर्मचारियों के बगैर घर से कैसे चलता है. कमरे की सफ़ाई, बाथरूम की सफ़ाई, वर्क एरिया साफ़ करना और कपड़े धोना. सभी कामों को अनिवार्य रूप से करना. सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि जो काम आपके कर्मचारी करते थे, अभी वो सारे काम आप कर रहें हैं. घंटों तक काम करने के लिये उनकी सराहना करें. हर दिन कुछ सिखा रहा है. 

लॉकडाउन ने कुछ सिखाया हो न सिखाया हो, आत्मनिर्भर बनना सिखा दिया. 

Entertainment के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.