Bigg Boss 15 के कंटेस्टेंट इन दिनों बिग बॉस हाउस में ख़िताब जीतने के लिए बच्चों की तरह एक-दूसरे से लड़ते-झगड़ते दिखाई दे रहे हैं. इन्हें देख किसी को भी अपना बचपन याद आ सकता है. अब जब बचपन की बात हो रही है तो कैसा रहेगा जब आपको बिग बॉस कंटेस्टेंट्स की बचपन की तस्वीरें दिखाई जाए.
ये भी पढ़ें: बिग बॉस हाउस के लड़ाई झगड़े देखने वालों, अब घर के अंदर के ये 10 सीक्रेट भी तो जान लो
1. तेजस्वी प्रकाश
‘पहरेदार पिया की’ फ़ेम तेजस्वी प्रकाश के चेहरे का तेज़ आज भी वैसा है. इनके चेहरे में भी कम बदलाव हुए हैं.
2. डोनल बिष्ट
‘एक दिवाना था’ फ़ेम डोनल बिष्ट का स्वैग देख लगता है कि वो बचपन से ही एक्टर बनना चाहती थीं.
3. करण कुंद्रा
कई टीवी सीरियल और फ़िल्मों में नज़र आ चुके करण कुंद्रा बचपन में काफ़ी हेल्दी थे. उन्होंने अपनी फ़िटनेस पर काफ़ी काम किया है.
4. शमिता शेट्टी
शिल्पा शेट्टी की छोटी बहन भी कम नहीं हैं. उन्होंने इस शो में अपनी बहन के गाने यूपी-बिहार लूटने पर डांस कर लोगों का दिल ही लूट लिया था.
5. निशांत भट्ट
Bigg Boss OTT कंटेस्टेंट रहे निशांत एक कोरियोग्राफ़र हैं. उन्होंने बिग बॉस हाउस में भी बहुतों को अपने इशारे पर नचाया है.
6. प्रतीक सहजपाल
बचपन में भी काफ़ी क्यूट थे प्रतीक सहजपाल. उन्होंने टीवी शो लव स्कूल से फ़ेम हासिल की थी और आज बिग बॉस में हाथ आज़मा रहे हैं.
7. उमर रियाज़
ये एडोरेबल किड अब हैंडसम हंक बन चुका है. उमर रियाज़ बिग बॉस 15 के स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट हैं, ट्विटर पर विनर उमर रियाज़ भी ट्रेंड हो चुका है.
8. सिम्बा नागपाल
‘शक्ति अस्तित्व की’ फ़ेम सिम्बा नागपाल बचपन में भी क्यूट थे और आज भी हैं.
9. विशाल कोटियान
विशाल कोटियान को बचपन में भी अपनी बॉडी दिखाने का शौक़ था. विशाल कई सीरियल्स और मूवीज़ में काम कर चुके हैं.
किसे पता था कि ये बच्चे एक दिन बिग बॉस में हिस्सा लेंगे.