‘बिग बॉस 15’ (Bigg Boss 15) का धमाकेदार आगाज़ हो चुका है. इस बार बडे़-बड़े टीवी स्टार्स पॉपुलर रियलिटी शो का हिस्सा बने हुए हैं. आने वाले समय में इन स्टार्स को ट्रॉफ़ी के लिये लड़ता देखना दिलचस्प होगा. ख़ैर, वो बाद की बात है. फिलहाल जानते हैं कि इन लोकप्रिय टीवी स्टार्स ने सलमान ख़ान (Salman Khan) के शो का हिस्सा बनने के लिये कितनी रक़म ली है. इसके साथ ही इस बार का सबसे महंगा BB Contestants कौन है.  

 ये भी पढ़ें: Big Boss का 15वां सीज़न होस्ट करने के सलमान ख़ान ले रहे हैं भारी-भरकम फ़ीस, जानना चाहते हो कितनी?

1. जय भानुशाली  

जय भानुशाली (Jay Bhanushali) Tv के लोकप्रिय एक्टर और होस्ट हैं. BB वाले दिन सलमान ख़ान ख़ुद जय भानुशाली को घर के अंदर छोड़ने के लिये गये थे. शो के इतिहास में ऐसा पहली दफ़ा हुआ, जब सलमान ख़ुद किसी Contestant को अंदर छोड़ने गये थे. रिपोर्ट अनुसार, जय को शो का हिस्सा बनने के लिये हर हफ़्ते 11 लाख़ रुपये दिये जा रहे हैं.

2. करन कुंद्रा  

करन कुंद्रा को टीवी का Lover और Bad Boy माना जाता है. अपनी लोकप्रियता को देखते हुए करन कुंद्रा बिग बॉस से हर हफ़्ते 8 लाख रुपये वसूल करने वाले हैं.  

3. प्रतीक सेहजपाल  

Bigg Boss OTT से सुर्खियों में आने वाले प्रतीक सहजपाल की प्रति सप्ताह फ़ीस 2 लाख़ रुपये है.  

4. निशांत भट्ट 

निशांत भट्ट एक कोरियोग्राफ़र हैं, जो कि Bigg Boss OTT के रनरअप भी रह चुके हैं. निशांत को भी प्रति सप्ताह 2 लाख़ ही दिये जा रहे हैं.  

wikibio

5. शमिता शेट्टी 

शमिता शेट्टी Bigg Boss OTT का पार्ट थीं, जिन्हें दूसरा रनरअप बन कर ही संतुष्ट करना पड़ा था. Bigg Boss 15 का हिस्सा बनने के लिये शमिता Per Week 5 लाख़ रुपये ले रही हैं. 

tupaki

6. तेजस्वी प्रकाश  

तेजस्वी प्रकाश टीवी पॉपुलर अभिनेत्रियों में से एक हैं. बिग बॉस में तेजस्वी के चुलबुले व्यवहार को काफ़ी पसंद किया जा रहा है. तेजस्वी की एक सप्ताह की फ़ीस 10 लाख़ रुपये है.

wp

7. अकासा सिंह 

सिंगर अकासा सिंह की प्रति सप्ताह फ़ीस 5 लाख रुपये है. 

starsunfolded

8. डोनल बिष्ट  

पत्रकार से एक्टर बनी डोनल बिष्ट को Bigg Boss हाउस में रहने के लिये हर हफ़्ते 4 लाख रुपये दिये जा रहे हैं.

starsunfolded

9. उमर रियाज़  

उमर रियाज़ पेशे से डॉक्टर और आसिम रियाज़ के भाई हैं, जिनकी प्रति सप्ताह फ़ीस 3 लाख रुपये है.  

indianexpress

10. सिंबा नागपाल  

शक्ति फ़ेम सिंबा नागपाल की सप्ताहिक फ़ीस 1 लाख रुपये है.  

11. शाहिल श्रॉफ़ 

जानकारी के अनुसार, शाहिल श्रॉफ़ की Weekly फ़ीस 1.5 लाख़ रुपये है. 

starsunfolded

12. मिएषा अय्यर 

बिग बॉस Contestant मिएषा की प्रति सप्ताह फ़ीस 2 लाख़ रुपये है.  

wikifolder

13. अफ़साना ख़ान  

सिंगर अफ़साना ख़ान की Weekly फ़ीस 10 लाख़ रुपये है.  

siasat

14. विशाल कोटियन 

आते ही आते विशाल कोटियन (Vishal Kotian) ने अपने अंदाज़ में दर्शकों के दिलों में जगह बनानी शुरू कर दी है. विशाल को शो में रहने के लिये हर हफ़्ते 2 लाख़ रुपये दिये जा रहे हैं.

indianexpress

ये भी पढ़ें: Bigg Boss हाउस में बने वो 10 रिश्ते, जो बताते हैं कि हर चीज़ शो के लिये नहीं होती 

इसका मतलब ये है कि जय भानुशाली इस बार के सबसे महंगे BB Contestant हैं. चलो फ़ीस तो पता चल गई. अब बताओ इस बार आप सपोर्ट किसे कर रहे हो.