Bigg Boss 15: बॉलीवुड स्टार और बिग बॉस के होस्ट सलमान ख़ान(Salman Khan) ने इस रियलिटी शो के फ़ैंस से वादा किया था इस बार कंटेस्टेंट्स को बहुत से संकटों का सामना करना होगा. इसके लिए बिग बॉस के घर में जाने से पहले उन्हें जंगल की बाधा को पार करना होगा.
बिग बॉस के घर की एंट्रेंस पर बनाए गए इस जंगल की तस्वीरें देख कर ऐसा लगता है कि इस बार का ये रियलिटी शो वाकई में कंटेस्टेंट के लिए बहुत ही मुश्किल होने वाला है.
ये भी पढ़ें: ये 18 Celebs ठुकरा चुके हैं Bigg Boss का ऑफ़र, किसी ने कम पैसे तो किसी ने बनाया बीमारी का बहाना
1. बिग बॉस-15 के घर को फ़िल्म निर्माता उमंग कुमार और उनकी पत्नी वनिता ने डिज़ाइन किया है.

2. इस बार बिग बॉस हाउस को जंगल थीम पर डिज़ाइन किया गया है, इसकी तस्वीरें जंगल की Madness साफ़ दिखाई दे रही है.
ये भी पढ़ें: Big Boss में इन 10 जोड़ियों की मोहब्बत परवान चढ़ी थी लेकिन आज कौन साथ है और कौन नहीं, जानते हो?

3. बिग बॉस के घर के गार्डन को जंगल में तब्दील कर दिया गया है.

4. वॉशरूम को भी जंगल का लुक देते हुए आलीशान बनाने की कोशिश की गई है.

5. ये है बिग बॉस 15 का Confession रूम.

6. इस बार किचन को भी मॉर्डन लुक दिया गया है.

7. बिग बॉस 15 का स्विमिंग पूल पहले से काफ़ी अलग लग रहा है.

8. बेडरूम्स को गोल्डन और Yellow Theme दी गई है.

9. वहीं लिविंग एरिया में मरून कलर के सोफ़े लगाए गए हैं.

10. डाइनिंग एरिया में एक बड़ा सा फ़्लेमिंगो भी है.

11. ये है वो जगह जहां से कंटेस्टेंट्स शो के होस्ट सलमान ख़ान से बातें करेंगे.

12. पंछियों को भी इस बार घर में बहुत जगह दी गई है.

13. ओमंग कुमार ने इस घर की तस्वीरें अपने इंस्टा पर भी शेयर की हैं.
जब बिग बॉस-15 का घर इतना शानदार है तो शो कितना मज़ेदार होगा?