Bollywood Actors Dubbed Hollywood Movies: बॉलीवुड स्टार्स की हर बात निराली है और चीज़ ख़ास है. इनकी एक्टिंग हो या डांसिंग, आवाज़ हो या बोलना का तरीक़ा सभी लोगों को पसंद आता है. शाहरुख़ ख़ान, सलमान ख़ान, प्रियंका चोपड़ा जोनस, अक्षय कुमार सहित ऐसे कई आर्टिस्ट हैं जिनकी आवाज़ निकालकर लोग हज़ारों लाखों कमा रहे हैं. दूसरे ही क्यों ये स्टार्स भी अपनी आवाज़ से करोड़ों कमाते हैं. ऐसे कई बॉलीवुड स्टार्स हैं जिन्होंने एक्टिंग और डांसिंग में तो झंडे गाड़े ही हैं साथ ही अपनी आवाज़ से हॉलीवुड फ़िल्मों को डब करके उन्हें इंडियन टच भी दिया है.

Bollywood Actors Dubbed Hollywood Movies
Image Source: respeecher

ये स्टार्स हॉलीवुड फ़िल्मों के लिए पसंदीदा डबिंग आर्टिस्ट बन चुके हैं. फिर चाहे वो एनिमेटेड या लाइव-एक्शन फ़िल्म हो या सुपरहीरो फ़िल्में ही क्यों न हों. आइए उन बॉलीवुड स्टार्स के नाम जानते हैं जो अब तक हॉलीवुड फ़िल्में डब कर चुके हैं (Bollywood Actors Dubbed Hollywood Movies)

ये भी पढ़ें: फ़िल्म ‘ओम शांति ओम’ का अवार्ड सीन रियल फ़िल्मफ़ेयर अवार्ड में किया गया था शूट, रोचक है क़िस्सा

1. ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan)

ऐश्वर्या राय बच्चन ने एंजेलीना जॉली की फ़िल्म ‘Maleficent: Mistress Of Evil’ के लिए हिंदी डबिंग की है. ऐश ने अपनी आवाज़ से इस कैरेक्टर को और भी ज़्यादा प्रभावशाली बना दिया. इसके अलावा, ऐश ने डबिंग तो की ही एंजेलीना जॉली के किरदार को भी अडॉप्ट किया जो एक इंटरेस्टिंग मूव था.

2. रणवीर सिंह (Ranveer Singh)

रणवीर सिंह को उनकी ही पर्सनैलिटी जैसे कैरेक्टर की आवाज़ बनने के लिए चुना गया. इन्होंने ‘Deadpool 2’ में Ryan Reynolds के लिए अपनी आवाज़ दी है. इसके हिंदी वर्जन के लॉन्च होने के बाद फ़ैंस की भीड़ उमड़ पड़ी थी.

3. प्रियंका चोपड़ा जोनस और परिणीति चोपड़ा (Priyanka Chopra And Parineeti Chopra)

देसी गर्ल से इंटरनेशनल आइकॉन बनीं प्रियंका चोपड़ा जोनस ने ‘Frozen 2’ में Elsa के कैरेक्टर को अपपनी आवाज़ दी थी. इनकी कज़न और एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा Elsa की बहन Anna को अपनी आवाज़ दी थी. प्रियंका इससे पहले लाइव-एक्शन फ़िल्म ‘The Jungle Book’ के किरदार Kaa के लिए हिंदी में डबिंग कर चुकी हैं. इसके अलावा, एनिमेटेड फ़िल्म ‘Planes’ में चैंपियन ईशानी के किरदार के लिए डब कर चुकी हैं.

4. ​शाहरुख़ ख़ान और आर्यन ख़ान (Shah Rukh Khan And Aryan Khan)

बॉलीवुड के बादशाह, शाहरुख़ ख़ान ने ‘The Lion King’ के हिंदी वर्जन में मुफ़ासा के किरदार के लिए डब किया था और उनके बेटे आर्यन ने बेटे सिम्बा के लिए अपनी आवाज़ दी थी. इससे पहले, शाहरुख़ ने 2004 की एनिमेटेड फ़िल्म ‘Incredibles’ के लिए डबिंग की थी. इन्होंने Mr. Incredibles के किरदार को अपनी आवाज़ दी थी.

5. अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor)

अभिनेता अर्जुन कपूर ने ‘Ice Age: Collision Course’ के 5वें पार्ट में Buck के किरदार को अपनी आवाज़ दी थी. साथ ही अपने चुलबुले अंदाज़ को आवाज़ में डाला और कैरेक्टर को और भी निखार दिया.

6. काजोल (Kajol)

काजोल ने फ़िल्म ‘Incredibles 2’ में Elastigirl के किरदार को आवाज़ दी, जिसे Helen Parr के नाम से भी जाना जाता है.

https://www.instagram.com/p/CrjLpBpLyTp/

7. ​टाइगर श्रॉफ़ (Tiger Shroff)

टाइगर श्रॉफ़ ने 2017 की फ़िल्म ‘Spider-Man: Homecoming’ में Tom Holland के किरदार को अपनी आवाज़ दी है. टाइगर के करियर में इस मौक़े ने और भी इजाफ़ा किया था.

ये भी पढ़ें: दमदार कहानी और धांसू किरदार वाली मूवीज़ देखनी हैं तो ये 10 एंथोलॉजी फ़िल्में आपके लिए ही हैं

8. वरुण धवन (Varun Dhawan)

वरुण धवन ने कैप्टन Captain America: Civil War के हिंदी वर्जन में Chris Evans के लिए डबिंग की थी. फ़िल्म ने भारत में बॉक्स ऑफ़िस पर काफ़ी अच्छा प्रदर्शन किया.

9. इरफ़ान ख़ान, नाना पाटेकर, शेफ़ाली शाह (Irrfan Khan, Nana Patekar, Shefali Shah)

The Jungle Book के हिंदी डब वर्जन में इरफ़ान ख़ान, नाना पाटेकर और शेफ़ाली शाह ने अपनी आवाज़ दी है. इरफ़ान ने बल्लू के किरदार के लिए, नाना पाटेकर ने शेर ख़ान के लिए और शेफ़ाली शाह ने रक्षा के लिए डबिंग की.

10. इमरान ख़ान और सोनाक्षी सिन्हा (Imran Khan, Sonakshi Sinha)

Rio 2 में Blu और Jewel की डबिंग के लिए इमरान ख़ान और सोनाक्षी सिन्हा को चुना गया. इनके आवाज़ ने कैरेक्टर को और भी निखार दिया.

11. अक्षय कुमार (Akshay Kumar)

Kompin Kemgumnird निर्देशित, ‘Jumbo’ में बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने हाथी के किरदार के लिए हिंदी में डबिंग की थी. साथ ही फ़िल्म में दो प्रोमोशनल सान्ग्स के लिए 9 करोड़ रुपये चार्ज किये थे. फ़िल्म, जो कथित तौर पर 2006 की थाई फ़िल्म ‘Khan Kluay’ का रीमेक थी. इसमें लारा दत्ता, डिंपल कपाड़िया, राजपाल यादव, असरानी, ​​गुलशन ग्रोवर और युवराज सिंह जैसे अन्य बॉलीवुड सितारों की आवाज़ें शामिल हैं. अक्षय ने Transformers: Dark of the Moon में Robot Superhero Called Optimus Prime के लिए डबिंग की थी.

12. विनय पाठक और रणवीर शौरी (Vinay Pathak And Ranvir Shorey)

Rio में विनय पाठक ने Pedro और रणवीर शौरी ने Nico के कैरेक्टर के लिए डब किया था.

https://www.instagram.com/p/BrDRQX7HZY3/

13. अरशद वारसी (Arshad Warsi)

Fantasy फ़िल्म Pirates of the Caribbean: Salazar’s revenge में Johnny Depp के Captain Jack Sparrow के किरदार को अपनी आवाज़ दी थी.

14. राजेश खट्टर (Rajesh Khattar)

Fantasy फ़िल्म Pirates of the Caribbean: Salazar’s revenge में Johnny Depp के Captain Jack Sparrow के किरदार और Iron Man में Iron-man के लिए आवाज़ दी थी.

15. मोहन कुमार (Mohan Kapoor)

मोहन कपूर ने Die Hard Series में John McClane, Fast & Furious series में Luke Hobbs और The Dark Knight में Bane के लिए शानदार डबिंग की थी.

https://www.instagram.com/p/CejvY9OJzBv/?hl=en

टैलेंट हो तो ऐसा! बॉलीवुड के स्टार्स एक्टिंग में ही नहीं अपनी आवाज़ से भी हॉलीवुड में अपना परचम लहरा रहे हैं.