कोरोना वायरस से निपटने के लिये बॉलीवुड के कई एक्ट्रेस-एक्ट्रेसेस आगे आये हैं. किसी ने पीएम राहत कोष में पैसे जमा किये, तो किसी ने राज्य सरकार को मदद पहुंचाई. कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने बॉलीवुड में काम करने वाले Workers को राशन-पानी दिया. वहीं एक अभिनेत्री ऐसी भी है जिसने नर्स बन कर लोगों की सेवा करने का फ़ैसला लिया. नाम है शिखा मल्होत्रा.
शिखा मल्होत्रा ने मुंबई के ‘हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे हॉस्पिटल’ में कोरोना मरीज़ों की सेवा करने का फ़ैसला लिया. बॉलीवुड में आने से पहले उन्होंने Vardhaman Mahavir Medical College से नर्सिंग की डिग्री हासिल की थी. कोरोना मरीज़ों की सेवा में लगना शिखा के लिये एकदम नया था. इसलिये उन्होंने अपने इस अनुभव को लोगों से साझा किया है.
शिखा बताती हैं कि उनका पहला मरीज़ 7 महीने का बच्चा था, जब उन्होंने उसे देखा तो वो खेल रहा था. उस नवजात को देख कर उनका दिल पिघल गया और इस कार्य को करने की प्रेरणा भी वही बच्चा बना. अभिनेत्री का कहना है कि उसे Asymptomatic था. शिखा कहती हैं कि नर्स के तौर पर मेरी पहली कोशिश यही रहती थी कि मेरे मरीज़ समय से दवाई लें. इसके साथ ही सारा दिन वॉर्ड में रहें. शिखा कहती हैं कि वो भावनात्मक रूप से मरीजों से जुड़ गई थीं. उन्होंने पहली दफ़ा मृत्यु और जीवन को करीब से देखा.
इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि हमें हर पल हर चीज़ के लिये आभारी होना चाहिये. अपने दोस्तों और परिवार को हर दिन ये जताते रहिये कि आप उनसे प्यार करते हैं. ये समय भी बीत जायेगा.
अभिनेत्री शाहरुख़ ख़ान की फ़ैन है और संजय मिश्रा के साथ ‘कांचली’ में दिखाई दी थीं. हम सभी को शिखा पर गर्व होना चाहिये.