Bollywood Celebs: मुंबई शहर सपनों का शहर है, जो हर किसी की आंखों में सपने देता है, लेकिन कुछ के सपने पूरे होते हैं और कुछ के नहीं. यही वो शहर हैं जहां पूरा बॉलीवुड बसता है. यही वो शहर है जो हमें अपनी शानदार फ़िल्मों से सदियों से एंटरटेन करता आ रहा है. इन्हीं फ़िल्मों ने कई आम लोगों को स्टार बना दिया और मुंबई के दिल में जगह दिलवा दी. मुंबई कभी बॉम्बे हुआ करता था, बॉम्बे से मुंबई बनते-बनते कई कहानियां हैं, जो लोगों के दिलों में हैं. कई ऐसे अनुभव हैं जो फ़िल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे लोगों ने जिये हैं. कई सुपरस्टार्स हैं, जिन्हें मुंबई से प्यार है और उनके पास मुंबई के लिए बहुत कुछ है जो वो शेयर करते रहते हैं.

Image Source: finnair

आइए, कुछ स्टार्स की ज़बानी बताते हैं कि मुंबई उनके लिए क्या है?

Bollywood Celebs

ये भी पढ़ें: संजय लीला भंसाली की फ़िल्मों के वो 8 बेस्ट सीन, जो उन्हें बनाते हैं ‘हिंदी सिनेमा’ का जीनियस

1. शाहरुख़ ख़ान (Shah Rukh Khan)

शाहरुख़ ख़ान आज भले ही बॉलीवुड के बादशाह हैं, मुंबई पर राज करते हैं, लोगों के दिलों में राज करते हैं, लेकिन एक समय था जब वो भी इस शहर के लिए अनजाने थे. इस शहर में अपनी जगह ढूंढ रहे थे. मुंबई में कदम रखने का अनुभव उन्होंने बताया था,

मैं दिल्ली से हूं. मैंने अपने पेरेंट्स को खोया था इसलिए मैं इस शहर में आया. कोई जगह रहने को नहीं थी, चीज़ें बहुत महंगी थीं, घर बहुत छोटे थे. मुझे नहीं पता था एकबार मेरी फ़िल्म आएगी तो क्या होगा, मैं स्टार बनूंगा या नहीं. मुझे शादी करनी है, मेरी बहन है जिसे सपोर्ट करना है. इसलिए एक दिन मैं बहुत रोया और ओबोरॉय होटल के सामने मैंने कहा, एक दिन मैं शहर को जीतूंगा. मुझे पता है कि यंग, जुनूनी और बेवकूफ़ लड़के की बात थी जो परेशान था, लेकिन 10 साल बाद The City Own Me!

https://www.instagram.com/reel/CoobL5yvrLp/?utm_source=ig_embed&ig_rid=cf62977a-f376-4f3f-bd88-df2c111bfefb

2. दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone)

दीपिका मुंबई जाने से पहले बैंगलोर में एक मॉडल थीं, जब वो मुंबई में अपनी क़िस्मत आज़माने चली आईं. अपनी मुंबई जर्नी के लिए उन्होंने अपनी आंटी को धन्यवाद दिया, जिन्होंने उनकी देखभाल की. Economictimes के अनुसार,

जब मैं 18 साल की थी तब मैं दो सूटकेस और सपनों के साथ मुंबई आई थी. मैंने अपनी शुरुआत उस भुगतान के साथ की जो पेमेंट मुझे देनी थी. बैंकों के साथ फ़ॉलो अप करना, चेक लिखना, भुगतान करना और अपने एकाउंटेंट के साथ बातचीत करना यही मेरी मुंबई जर्नी थी.

https://www.instagram.com/p/ClgjPxgLBe_/

3. आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana)

मुंबई में VJ के तौर पर अपना सफ़र शुरू करने वाले आयुष्मान जब यहां आए तो सदमे में थे, उन्होंने शहर में जगह की कमी की बात कही. Hindustantimes के अनुसार,

मैं ऐसे शहर से आता हूं, जहां साफ़-सफ़ाई पर बहुत ध्यान दिया जाता है. जब मैं मुंबई आया तो मुझे एक बड़ा झटका लगा कि हर जगह गंदगी है. एक बिल्डिगं को कहीं से भी तोड़ा जा सकता है, कहीं भी कुछ भी हो सकता है.

इतना ही नहीं, फ़ूडी आयुष्मान अपने साथ अपने कुक को लेकर आए थे. उन्होंने Hindustan Times को बताया

मैं अपने कुक के साथ मुंबई आया था. हमारे पास एक कमरा था जिसे हमने शेयर किया था. मैं अपने कुक को अपने साथ इसलिए लेकर आया क्योंकि मैं बिना खाने के नहीं रह सकता. उसके पास रहने के लिए कोई जगह नहीं थी, इसलिए मैंने कहा कि तुम मेरे साथ रहो क्योंकि मुझे एक कुक चाहिए. इसलिए मैंने अपने कुक के साथ एक कमरा शेयर किया.

https://www.instagram.com/p/CnGnCYjSC6C/

4. राजकुमार राव (Rajkummar Rao)

राजकुमार राव हमेशा एक अभिनेता बनना चाहते थे और उनके पास कभी Plan B नहीं था, उन्होंने Indianexpress को बताया कि, कैसे उन्होंने मुंबई में कम संसाधनों के साथ अपना करियर बनाया,

मैं मुंबई चला आया, लेकिन वो दौर बहुत मुश्किल भरा था. एक समय था जब मेरे बैंक अकाउंट में सिर्फ़ 18 रुपये थे. मैं एक पारले-जी के पैकेट में पूरा दिन काटता था. सौभाग्य से, मेरे फ़िल्म स्कूल के दोस्त थे, जिन्होंने मदद की, लेकिन मेरे पास कभी कोई Plan B नहीं था. मैं हमेशा से एक एक्टर बनना चाहता था.

https://www.instagram.com/p/Cmvzu_vtdli/

ये भी पढ़ें: मार्च 2023 में रिलीज़ हो रही इन 7 फ़िल्मों का रहेगा भौकाल, नहीं पड़ने देंगी एंटरटेनमेंट का अकाल

5. कैटरीना कैफ़ (Katrina Kaif)

जब कैटरीना मुंबई चली गईं तो निश्चित तौर पर उन्हें कल्चर शॉक लगा था, लेकिन हमेशा शहर में अपनेपन का एहसास हुआ. कैटरीना 17 साल की थीं, जब वो भारत आईं. उन्होंने IndianExpress को बताया कि, इतनी छोटी उम्र में मुंबई आने का उनका अनुभव कैसे रहा,

जब मैं आई तो मेरे पास सिर्फ़ 4 लाख रुपये थे. मैंने ख़ुद से कहा कि, अगर मैं इस पैसे से ख़ुद को बना सकती हूं तो मैं यहां रहूंगी. अगर नहीं, तो मैं लंदन वापस चली जाऊंगी और फिर से कॉलेज जॉइन कर लूंगी. मैं उस वक़्त सिर्फ़ 17 साल की थी और मॉडलिंग कर रही थी. मैंने कब्रिस्तान के पास एक छोटा सा अपार्टमेंट किराये पर लिया. मैं अकेले रहने से डरती हूं और अंधेरे से डरती हूं, इसलिए मैं पूरी रात जागती थी और सूरज के निकलने का इंतज़ार करती थी. सूरज निकलने के बाद सुबह 5 बजे के बाद 5 घंटे के लिए सोती थी.

https://www.instagram.com/p/ChwKop8PiAO/

6. यामी गौतम (Yami Gautam)

यामी के लिए मुंबई में जगह बनाना और काम बहुत ही कठिन था, लेकिन उन्होंने इंडस्ट्री में अपना नेटवर्क बनाने के लिए कड़ी मेहनत की. यामी ने मुंबई में अपने अनुभव के बारे में Indianexpress से बात की और कहा,

ये शहर आपको परखता है और आपको तोड़ता है. मेरे जीवन में एक समय ऐसा आया था कि मैंने सोच लिया था कि अगर मेरी फ़िल्म नहीं चली तो मैं हिमाचल प्रदेश जाकर अपनी ज़मीन पर खेती करना शुरू कर दूंगी.

https://www.instagram.com/p/CmwTMWwvlQk/

7. तापसी पन्नू (Taapsee Pannu)

तापसी जब मुंबई शहर आईं तो उनके प्रोफ़ेशन की वजह से उन्हें लोगों ने घर नहीं दिया. फिर उन्होंने अपने लिए एक अपार्टमेंट ख़रीदा और उसे घर बनाया. Hindustan Times के अनुसार,

मनमर्ज़ियां की शूटिंग के दौरान मैं एक किराये के अपार्टमेंट में रहती थी, जो मुझे इस शहर में बड़ी मुश्किल से मिला था. मगर जब मनमर्ज़ियां की शूटिंग पूरी हुई तो मैं अपने घर में जा चुकी थी और मैंने उसको घर बनाने के लिए हर ज़रूरी चीज़ को अपने घर में रखा. ये मेरे लिए नए अध्याय शुरू करने जैसा था.

https://www.instagram.com/p/CjVbMKQJXOZ/

मुंबई हर किसी को आज़माती है और आज़माईश में पास होने वाला ही निखरता है.