Bollywood Emotional Death Scenes: फ़िल्मों में हीरो का विलेन से जीतना बेहद ज़रूरी होता है. बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश तब ही दिया जा सकता है. हालांकि, कभी-कभी विलेन को मारते-मारते हीरो भी अपनी जान गंवा बैठता है. ऐसा भी होता है कि कभी हीरोइन की मौत हो जाए, जिसका बदला लेने के लिए हीरो, विलेन के पीछे पड़ जाए. या फिर किसी दूसरे कारण से भी एक अच्छे क़िरदार की जान चली जाती है. वजह कुछ भी हो, मगर बॉलीवुड फ़िल्मों में इस तरह के डेथ सीन्स देख कर दर्शक बड़े ही इमोशनल हो जाते हैं. (Heart Touching Death Scenes In Movies)
ऐसे में आज हम आपको बॉलीवुड के उन डेथ सीन्स के बारे में बताएंगे, जिन्हें देख कर दर्शक फफक-फफक कर रो पड़े थे. (Saddest Movie Deaths)
1. शोले
फ़िल्म शोले में अमिताभ बच्चन की मौत ने दर्शकों को काफ़ी इमोशनल कर दिया था.
2. दीवार
दीवार में भी अमिताभ बच्चन की मौत हो गई थी, जिसे देख कर हर किसी की आंखें नम हो गई थीं.
3. मोहरा
मोहरा में सुनील शेट्टी की मौत से दर्शक बेहद दुखी हुए थे.
4. द लेजेंड ऑफ भगत सिंह
अजय देवगन फ़िल्म में भगत सिंह बने थे. आख़िर में उनके क़िरदार को फांसी होती है. इस सीन ने दर्शकों को बहुत रुलाया था.
5. देवदास
एक शराबी प्रेमी की भूमिका में शाहरुख़ ख़ान ने काफ़ी अच्छा काम किया था. फ़िल्म में उनकी मौत का सीन देख कर लोगों की आंखें नम हो गई थीं.
6. मक़बूल
फ़िल्म में इरफ़ान ख़ान का क़िरदार भले ही गैंग्स्टर का रहा हो, मगर फिर भी लोग क़िरदार से इस तरह जुड़े कि उसकी मौत पर रो पड़े.
7. रांझणा
रांझणा में धनुष की मौत देखकर तो हर किसी का दिल पसीज गया था. अंत लोग उसके ज़िंदा होने की उम्मीद कर रहे थे. मगर ऐसा हुआ नहींं.
8. गजनी
फ़िल्म गजनी में असिन की हत्या होती है. ये सीन इतना इमोशनल कर देता है कि लोगों की दोबारा देखने को हिम्मत नहीं हुई.
9. बॉर्डर
फ़िल्म बॉर्डर में यूं तो कई क़िरदारों की मौत ने लोगों को इमोशनल कर दिया था, मगर सबसे ज़्यादा असर सुनील शेट्टी के डेथ सीन को देख कर हुआ था.
10. मुन्ना भाई M.B.B.S
फ़िल्म में जिमी शेर गिल का क़िरदार कैंंसर से हार जाता है. इस सीन ने भी लोगों को काफ़ी दुख पहुंचाया था.
11. शेरशाह
सिद्दार्थ मल्होत्रा ने विक्रम बत्रा का रोल अदा किया था. उनके डेथ सीन को जिस तरह फ़िल्माया गया, उसने सबकी आंखें नम कर दी थीं.
12. हाईवे
फ़िल्म में रणदीप हुड्डा की मौत को देख कर भी लोग बेहद भावुक हो गए थे.
13. उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक
अपने पिता के शहीद होने पर अंतिम दर्शन के दौरान जिस तरह से बच्ची ने सैल्यूट किया और चीखी थी, उसे देख कोई भी अपने आंसू नहीं रोक सका है.
14. रंग दे बसंती
फ़िल्म के आख़िर में आमिर ख़ान और उनके दोस्तों की मौत ने सभी को झकझोर कर रख दिया था.
ये भी पढ़ें: जब हसीन-मासूम 5 एक्ट्रेस ‘सीरियल किलर’ के रोल में दिखीं तब ’56 इंच’ वालों के भी पसीने छूट गए थे